IND vs ENG 4th test: भारत के खिलाफ करो या मरो के टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम भीगी बिल्ली साबित हुई. कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. लेकिन भारत की घातक गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड में विकेटों की पतझड़ नजर आई. महज 150 के स्कोर से पहले ही भारतीय गेंदबाजों ने आधी मेहमान टीम को पवेलियन भेज दिया. लेकिन इस बीच इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट संकटमोचक साबित हुए. उन्होंने अपनी टीम को मुश्किल समय से निकाला, जिसके बाद साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स ने उनकी तारीफों के पुल बांध दिए हैं.
इंग्लैंड की खराब शुरुआत
भारत के डेब्यूटेंट आकाश दीप ने महज 57 रन के स्कोर पर इंग्लैंड के टॉप-3 बल्लेबाजों का शिकार किया. जिसके बाद चौथे नंबर पर जो रूट बल्लेबाजी करने उतरे. दूसरे छोर पर बेन फोक्स ने जो रूट का साथ दिया. लेकिन बदकिस्मती से फोक्स फिफ्टी से चूक गए. विकेटों की पतझड़ के बीज रूट ने क्रीज पर पैर जमाया और शानदार पारी खेलते नजर आए. रूट अपने शतक से कुछ ही कदम दूर हैं. मुश्किल समय में रूट की शानदार पारी को देख डिविलियर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनकी तारीफ की है. डिविलियर्स ने लिखा, ‘यह जो रूट मोड है जो आपको टेस्ट मैच जिताता है! ग्लू मोड. बाकियों को बैजबॉल खेलने दो. भारत की ओर से अच्छी शुरुआत. इंग्लैंड की अच्छी लड़ाई, एक अच्छे टेस्ट मैच की तैयारी.’
(@ABdeVilliers17) February 23, 2024
सीरीज में शांत रहा रूट का बल्ला
टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज के शुरुआती 3 टेस्ट में रूट का बल्ला खामोश नजर आया. उनके बल्ले से 6 पारियों में एक भी अर्धशतक देखने को नहीं मिला था. लेकिन चौथे टेस्ट में स्टार बल्लेबाज ने मेजबानों को संघर्ष करने पर मजबूर कर दिया. रूट ने शानदार शतकीय पारी खेली और टीम के स्कोर को 300 के करीब पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है.
भारत की तरफ से हुई बेहतरीन गेंदबाजी
टीम इंडिया की तरफ से रांची में घातक गेंदबाजी देखने को मिली. बुमराह के स्थान पर आए तेज गेंदबाज आकाश दीप ने अपनी घातक गेंदबाजी से इंग्लैंड की कमर तोड़ी. इसके बाद मोहम्मद सिराज ने भी अपना जलवा बिखेरा और दो विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने भी 1-1 विकेट अपने खाते जोड़ा. अब देखना दिलचस्प होगा मेहमान टीम दूसरे दिन विरोधियों को चुनौती पेश करने में कामयाब हो पाती है या नहीं.