जो पूरे करियर में ना कर पाए बुमराह-शमी, शार्दुल ने एक झटके में बना दिया ऐसा रिकॉर्ड| Hindi News

admin

Share



नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच जोहानिसबर्ग में खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. भारत के स्टार गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने मैच में खतरनाक गेंदबाजी करते हुए कहर ढा दिया. उनकी गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं था. अपनी गेंदबाजी से उन्होंने कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया है. 
शार्दुल ने किया कमाल 
साउथ अफ्रीका की पूरी टीम भारत के खिलाफ पहली पारी में 229 रनों पर ऑलआउट हो गई. शार्दुल ठाकुर ने मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए 61 रन देकर सात विकेट झटके. उनके आगे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज टिक ही नहीं पाए. शार्दुल की स्विंग गेंदों ने मैच में तूफान उठा दिया. शार्दुल ठाकुर की धीमी गति पर विकेट लेने की कला से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं. 
साउथ अफ्रीका में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी 
शार्दुल ठाकुर साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे कम रन देकर 7 विकेट झटकने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने मैच में 61 रन दिए. शार्दुल से पहले रविचंद्रन अश्विन ने नागपुर में अफ्रीकी टीम के खिलाफ 66 रन देकर 7 विकेट झटके थे. शार्दुल ठाकुर अब घर पर और साउथ अफ्रीका की धरती पर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारतीय  गेंदबाज बन गए हैं. 21वीं सदी में वह साउथ अफ्रीका में किसी विदेशी गेंदबाज द्वारा सबसे बढ़िया बॉलिंग फिगर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वहीं, भारत से बाहर शार्दुल से बेस्ट बॉलिंग फिगर कपिल देव और इरफान पठान का था. कपिल ने एडिलेड में 1985 में 8 विकेट लेकर 106 रन दिए थे. वहीं, इरफान पठान ने 2005 में जिम्बाबे के खिलाफ 7 विकेट लेकर 59 रन दिए थे. 
 
Shardul Thakur finishes with a seven-wicket haul as South Africa are bowled out for 229.
Watch #SAvIND live on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions) #WTC23 | https://t.co/WrcdXdQlUm pic.twitter.com/hlVXrmUO63
— ICC (@ICC) January 4, 2022
साउथ अफ्रीका ने हासिल की 27 रनों की लीड 
साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ पहली पारी में 229 रन बनाए हैं. भारत ने अपनी पहली पारी में 202 रन बनाए थे. इस तरह अफ्रीकी टीम को 27 रनों की लीड मिल गई. अफ्रीका के लिए कीगन पीटरसन ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 62 रनों का योगदान दिया. पीटरसन के अलावा कोई भी अफ्रीकी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. टेंबा बावुमा ने कुछ टक्कर देने की कोशिश की, लेकिन वो भी 51 रन बनाकर चलते बने. भारतीय गेंदबाजों ने मैच में कमाल की गेंदबाजी की. शार्दुल ने मैच में 7 विकेट, जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट और मोहम्मद शमी ने 2 विकेट हासिल किए हैं. 

साउथ अफ्रीका में भारत की तरफ से टेस्ट में बेस्ट गेंदबाजी करने वाले टॉप 5 गेंदबाज-

7/61- शार्दुल ठाकुर- जोहानसबर्ग- 2021/227/120- हरभजन सिंह- केपटाउन- 2010/116/53- अनिल कुंबले- जोबर्ग- 1992/936/76- जवागल श्रीनाथ- पोर्ट एलिजाबेथ- 2001/026/138- रवींद्र जडेजा- डरबन- 2013/14
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट की एक पारी में बेस्ट प्रदर्शन करने वाले टॉप 4 भारतीय गेंदबाज-
7/61- शार्दुल ठाकुर- जोहानसबर्ग- 2021/227/66- आर अश्विन- नागपुर- 2015/167/87- हरभजन सिंह- कोलकाता- 2004/057/120- हरभजन सिंह- केपटाउन- 2010/11
वांडरर्स में टेस्ट की एक पारी में पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
शार्दुल ठाकुर, 7/61, 2021अनिल कुंबले, 6/53, 1992मुहम्मद शमी, 5/28, 2018एस श्रीसंत, 5/40, 2006जसप्रीत बुमराह, 5/54, 2018जवागल श्रीनाथ, 5/104, 1997
 




Source link