JNVST Result 2024 : नवोदय विद्यालय में कितनी है फीस, जानें कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती हैं फ्री

admin

JNVST Result 2024 : नवोदय विद्यालय में कितनी है फीस, जानें कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती हैं फ्री



JNVST Result 2024 : नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा (JNVST) 2024 का रिजल्ट जारी हो चुका है. इसके जरिए कक्षा 6 और 9 में एडमिशन होंगे. प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर चेक किया जा सकता है. नवोदय विद्यालय सीबीएसई से संबद्ध और पूर्ण आवासीय होते हैं. नवोदय विद्यालयों में पढ़ाई फ्री है. हालांकि विद्यालय विकास निधि के रूप में कुछ फीस देनी होती है.

नवोदय विद्यालय बच्चों को मुफ्त भोजन, आवास (हॉस्टल), स्कूल यूनिफॉर्म, किताबें, स्टेशनरी और आने-जाने के लिए बस/रेल का किराया प्रदान करते हैं. बच्चों से विद्यालय विकास निधि के रूप में 600 रुपये महीने लिया जाता है. जिन बच्चों के माता-पिता सरकारी कर्मचारी हैं, उनसे विद्यालय विकास निधि के रूप में 1500 रुपये महीने लिया जाता है. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों के बच्चों और लड़कियों से विद्यालय विकास निधि भी नहीं ली जाती.

नवोदय विद्यालयों में फ्री में मिलने वाली सुविधाएं

एजुकेशनरहने-खाने का खर्चयूनिफॉर्मकिताबें और स्टेशनरीप्रतिदिन इस्तेमाल होने वाली वस्तुएं (साबुन, टूथपेस्ट, जूते की पॉलिश, बाल में लगाने का तेल, कपड़े की धुलाई और प्रेस, लड़कियों के लिए सैनिटरी नैपकीन)एसी बस/ट्रेन के थर्ड क्लास एसी में यात्रामेडिकल खर्चसीबीएसई फीस

ये भी पढ़ें JNVST Result 2024 : जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी, दाखिले के लिए चाहिए ये दस्तावेज
.Tags: Education news, Exam result, School AdmissionFIRST PUBLISHED : March 31, 2024, 18:32 IST



Source link