जनवरी में आम के बाग में कर लें यह काम, रोग-कीट हो जाएंगे गायब, मंजर से लद जाएगा पेड़

admin

जनवरी में आम के बाग में कर लें यह काम, रोग-कीट हो जाएंगे गायब, मंजर से लद जाएगा पेड़

05 किसानों को अपने आम के मंजर को रोगों और कीटाणुओं से बचने के लिए कुछ कीटनाशकों का इस्तेमाल करना चाहिए जैसे इमिडाक्लोप्रिड, मालाथियान, डायमेथोएट, एसीफेट, और थायोमेथाक्साम आदि. फफूंदीनाशक कीटों के लिए सल्फर, कॉपर ऑक्सीक्लोराइड, कार्बेन्डाजिम और हेक्साकोनाजोल आदि हैं.

Source link