जनसेवा, जलियांवाला बाग, बरौनी एक्सप्रेस सहित 14 ट्रेनें रद्द, 3 महीने थमे रहेंगे पहिये, रेलवे ने जारी की लिस्‍ट

admin

जनसेवा, जलियांवाला बाग, बरौनी एक्सप्रेस सहित 14 ट्रेनें रद्द, 3 महीने थमे रहेंगे पहिये, रेलवे ने जारी की लिस्‍ट



सहारनपुर. उत्तर प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. भारतीय रेलवे ने कोहरे की आशंका के चलते 3 महीने के लिए सहारनपुर से होकर गुजरने वाली 14 ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है. जनसेवा एक्सप्रेस, जलियांवाला बाग एक्सप्रेस और बरौनी एक्सप्रेस रद्द होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी. जिन यात्रियों ने तीन महीने पहले ट्रेनों में कंफर्म टिकट ले ली है, उन्हें दूसरी ट्रेनों का ढूंढना पड़ रहा है. सहारनपुर का रेलवे स्टेशन ए-श्रेणी का है. यहां से 153 ट्रेनें गुजरती हैं. इनमें कई ट्रेनें ऐसी हैं, जो सप्ताह में एक या दो दिन ही चलती हैं. इस स्टेशन से 2 लाख से अधिक यात्री सफर करते हैं.

त्योहारों के चलते रेलवे ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें भी चलाईं, ताकि लोगों को त्योहारों पर घर जाने में कोई परेशानी न हो. इस बीच यहां सर्दी ने दस्तक दे दी है. इसलिए रेलवे ने कोहरे की आशंका के चलते 1 दिसंबर से 2 मार्च 2024 तक ट्रेनों को रद्द कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, ट्रेन संख्या 14617 बनमनखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस तीन दिसंबर से दो मार्च 2024 तक, ट्रेन संख्या 14618 अमृतसर-बनमनखी जनसेवा एक्सप्रेस एक दिसंबर से 29 फरवरी तक. ट्रेन संख्या 14606 जम्मूतवी-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 25 फरवरी तक रद्द रहेगी.

कौन सी ट्रेन कब तक रहेगी रद्दइसी तरह ट्रेन संख्या 14605 योग नगरी ऋषिकेश-जम्मूतवी एक्सप्रेस चार दिसंबर से 26 फरवरी तक, ट्रेन संख्या 14616 अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस दो दिसंबर से 24 फरवरी तक, ट्रेन संख्या 14615 लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस दो दिसंबर से 24 फरवरी तक, ट्रेन संख्या 14524 अंबाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस दो दिसंबर से 27 फरवरी तक, ट्रेन संख्या 14523 बरौनी-अंबाला हरिहर एक्सप्रेस चार दिसंबर से 29 फरवरी तक, ट्रेन संख्या 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक, ट्रेन संख्या 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस सात दिसंबर से 29 फरवरी तक, ट्रेन संख्या 18103 टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस चार दिसंबर से 28 फरवरी तक, ट्रेन संख्या 18104 अमृतसर-टाटानगर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस छह दिसंबर से एक मार्च तक रद्द रहेंगी. यह सभी ट्रेनें लंबी दूरी की हैं. कोहरे में ट्रेनों की रफ्तार कम हो जाती है. इसकी वजह से ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर नहीं दौड़ पातीं. ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रियों को असुविधा होगी.
.Tags: Indian Railways, UP newsFIRST PUBLISHED : December 1, 2023, 14:47 IST



Source link