सत्यम कटियार/फर्रुखाबाद: भले ही शहर में ज्यादातर अभिभावक प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाने को तरजीह दे रहे हो लेकिन यहां का एक सरकारी स्कूल ऐसा भी है जो प्राइवेट स्कूलों को टक्कर दे रहा है. कभी जर्जर अवस्था में रहा यह विद्यालय आज आधारभूत सुविधाओं में क्षेत्र के निजी स्कूलों की तरह नजर आता है. विद्यालय परिसर में पहुंचने बाद आपको यकीन नहीं होगा कि यह सरकारी विद्यालय ही है. इसका आकर्षक भवन और आधुनिक सुविधाएं सरकारी विद्यालयों को लेकर बनी आपकी सोच बदल देंगे.कायाकल्प योजना के तहत कमालगंज विकास खंड के मिर्जा नगला गांव में स्थित जिले का पहला फाइव स्टार बनाए गए प्राथमिक विद्यालय का शिलान्यास पूर्व में मुख्य विकास अधिकारी रहे राजेंद्र पेंसिया द्वारा किया गया था. विद्यालय की दीवारें प्रेरणादायी पेंटिग, पंचतंत्र की कहानियों और महापुरुषों की तस्वीरों से सुसज्जित हैं. कक्षा में बच्चों के लिए रंग-बिरंगे कॉन्सेप्ट बनाए गए हैं. वहां पर मौजूद कंप्यूटर और टीवी द्वारा इनको पढ़ाया जाता है. पीने के लिए आरओ युक्त स्वच्छ जल, छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग माडर्न वाश रूम है. बैठने के लिए फर्नीचर युक्त हवादार कक्षाएं हैं. खेलने के लिए खेल सुविधाओं के साथ शानदार मैदान बना है.सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों दे रहा टक्करसहायक अध्यापक रचना वर्मा ने बताया कि इस प्राथमिक विद्यालय में 101 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. वहीं इस समय प्रधानाध्यापक रुचि वर्मा, सहायक अध्यापक और एक शिक्षामित्र सहित तीन लोग शिक्षक के रूप में तैनात हैं. विद्यालय में आने वाले बच्चों को हिंदी के साथ ही अंग्रेजी भाषा का ज्ञान अच्छे से देने के लिए उन्हें अंग्रेजी लिखवाने और पढ़ाने पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है. यही वजह है कि अब इस प्राइमरी स्कूल के बच्चे पढ़ने लिखने के साथ ही अंग्रेजी बोलना भी सीख रहे हैं.अब आधुनिक सुविधाओं से युक्त नया भवन बनकर तैयार हो गया है. हमें विश्वास है कि यहां के छात्र निजी स्कूलों के समान सुविधाएं प्राप्त कर अपने जीवन में बेहतर प्रदर्शन करेंगे..FIRST PUBLISHED : October 18, 2023, 15:03 IST
Source link