‘जल्दी खाना बनाओ’, समय पर पत्नी ने नहीं दिया भोजन, गुस्साएं पति ने उतारा मौत के घाट

admin

'जल्दी खाना बनाओ', समय पर पत्नी ने नहीं दिया भोजन, गुस्साएं पति ने उतारा मौत के घाट

गोंडा. यूपी के गोंडा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पति ने अपनी जीवन संगिनी की हत्या महज इस बात को लेकर कर दी क्योंकि उसने समय से खाना नहीं बनाया था. जिले के इटियाथोक कोतवाली क्षेत्र में 5 सितम्बर, कजरी तीज की शाम को धरमेई गांव में अलाउद्दीन ने अपनी पत्नी बेगम की हत्या कर दी. अलाउद्दीन ने उसके साथ जीने मरने की कसमें खाई थी और महज समय से खाना न देने पर उसको मौत की नींद सुला दिया.

दरअसल, शादी के बाद से ही पति-पत्नी में विवाद चलता रहता था और आए दिन कहासुनी होती थी. पति अलाउद्दीन ई रिक्शा चलाकर घर की रोजी-रोटी चला रहा था और पत्नी घर में काम करती थी. किसी बात को लेकर इन लोगों का विवाद हुआ और खाना खाने को लेकर कहा सुनी हुई. पति अलाउद्दीन ने खाना बनाने के लिए कहा तो उसकी पत्नी बेगम ने समय से खाना नहीं बनाया और विवाद कर लिया. थोड़ी देर बाद फोन पर भी खाना खाने को लेकर बहस हुई और जब पति घर लौटा तो पत्नी सोती हुई मिली.

ट्रेन के AC कोच में चढ़े दो युवक, GRP ने पूछा- कौन हो दोनों? सच्चाई पता चलते ही भागे अफसर

पति ने किचन से चाकू उठाया और पत्नी का गला रेत दिया. यही नहीं पति अलाउद्दीन ने पुलिस को पत्नी का शव घर में मिलने की सूचना भी दी. सूचना मिलने पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कहानी कुछ हजम नहीं हुई और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर तीन टीमें गठित कर जांच शुरू हो गई. तमाम तकनीकी साक्ष्यों और अन्य सूचनाओं के मुताबिक, पुलिस को जानकारी मिली कि पति अलाउद्दीन ने ही महिला बेगम को मौत के घाट उतारा है. फिर क्या था पुलिस ने आनन फानन में अलाउद्दीन को गिरफ्तार किया और जब पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली.

1,20,00,000 रुपए की जमीन पर चला बुलडोजर, DM ने लिया एक्शन, चारों तरफ दिखी खाकी

आज अपर पुलिस अधीक्षक मनोज रावत ने हत्या आरोपी को मीडिया के सामने पेश कर खुलासा करते हुए बताया कि पति-पत्नी में विवाद था और इसी बात को लेकर अलाउद्दीन ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल अलाउद्दीन को जेल भेज कर पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है.
Tags: Gonda news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 8, 2024, 20:14 IST

Source link