जल्दी कीजिए, इस जिले में सिर्फ इतने किसानों को बांटे जाएंगे उड़द और मूंगफली के फ्री बीज

admin

जल्दी कीजिए, इस जिले में सिर्फ इतने किसानों को बांटे जाएंगे उड़द और मूंगफली के फ्री बीज

कन्नौज. यूपी के कन्नौज जिला कृषि विभाग से स्थानीय किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब कन्नौज के किसानों को उड़द और मूंगफली की नि:शुल्क किट मिलेगी. इस योजना का लाभ ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर मिलेगा. किसानों को मूंग और मूंगफली के बीज पर 50% का अनुदान मिलेगा. किसानों को सूरजमुखी के बीज पर भी इस योजना के तहत लाभ दिया जाएगा.क्या है योजनाजायद के सीजन में जिले के किसान अधिक मात्रा में उड़द, मूंग और मूंगफली की फसल लगाते हैं. इसे देखते हुए विभाग की ओर से किसानों को अनुदान पर बीज उपलब्ध कराए जाने का फैसला किया गया है. विभाग किसानों को नि:शुल्क बीज भी देगा. ये बीज किट बनाकर दिए जाएंगे.कितना अनुदानकिसानों को ज्यादा से ज्यादा सहूलियत मिले, इसके लिए मूंग और मूंगफली के बीजों पर 50% का अनुदान भी मिलेगा. यह अनुदान किसानों को तत्काल ही मौके पर मिलेगा. यानी किसान 50% की धनराशि देकर ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं.कहां से किटजिला कृषि अधिकारी आवेश कुमार सिंह ने बताया कि जायद वर्ष 2025 में उड़द की 360, मूंग 270 और मूंगफली की 400 किट किसानों को नि:शुल्क दी जाएंगी. ब्लॉक वार किट आवंटित की जा चुकी हैं. यह किट जिले के जनप्रतिनिधियों के माध्यम से वितरित कराई जाएंगी. सभी राजकीय बीज भंडारों पर यह किट उपलब्ध करा दी गई है. किसान वहां से इस योजना का लाभ ले सकते हैं.FIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 23:42 IST

Source link