जल्द ही सूर्य पर से हटेगी शनि की दृष्टि, 4 राशि वालों को मिलेगी राहत

admin

जल्द ही सूर्य पर से हटेगी शनि की दृष्टि, 4 राशि वालों को मिलेगी राहत



सर्वेश श्रीवास्तव/ अयोध्या. वैदिक ज्योतिष शास्त्र में ग्रह-नक्षत्र को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. ज्योतिष गणना के मुताबिक 17 सितंबर से सूर्य और शनि ग्रह का अशुभ प्रभाव खत्म होने जा रहा है. दरअसल, सूर्य और शनि पिछले काफी समय से एक दूसरे के आमने-सामने चल रहे थे लेकिन अब सूर्य कन्या राशि में गोचर करने वाले है. ऐसी स्थिति में सूर्य से शनि की दृष्टि हट जाएगी और 17 सितंबर से सूर्य और शनि का अशुभ सहयोग भी खत्म हो जाएगा.

अयोध्या के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम के मुताबिक वर्तमान समय में शनि और सूर्य काफी पिछले कुछ दिनों से एक दूसरे के आमने-सामने चल रहे हैं. ऐसी स्थिति में जल्द ही कन्या राशि में गोचर करने वाले हैं. जिससे सूर्य और शनि के अशुभ प्रभाव खत्म हो जाएगा और चार राशियों के अच्छे दिन आने वाले है. जिसमें मिथुन राशि, तुला राशि, वृषभ राशि और मेष राशि के जातक शामिल है.

मेष राशि : सूर्य और शनि के अशुभ प्रभाव खत्म होने के बाद मेष राशि के जातकों के लिए अच्छा समय आने वाला है. करियर में सफलता मिलने के लिए संभावना बन रही है, वहीं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अच्छा संबंध बरकरार रहेगा. इस दौरान व्यापार में वृद्धि होगी, स्वास्थ्य संबंधित सभी बीमारियां दूर होगी.

वृषभ राशि : वृषभ राशि के जातकों को नौकरी के नए अवसर मिलेगा. साथ ही घर में संसाधन की वृद्धि होगी. पार्टनर के साथ अलग-अलग जगह पर यात्रा कर सकते हैं. जीवन के हर तनाव से मुक्ति मिलेगी . साथ ही लंबे से रुका हुआ कार्य पूरा होगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

तुला राशि : तुला राशि के जातकों के लिए भाग्य हर समय साथ देगा. इस दौरान इस राशि के जातकों की हर मनोकामना पूरी होगी. व्यापार में वृद्धि होगी, नौकरी पेशा में प्राद्धोन्नति मिलेगी.

मिथुन राशि : मिथुन राशि के जातक के लिए यह समय बहुत अच्छा रहने वाला है. इस दौरान विदेश यात्रा का योग बन रहा हैं. नौकरी पेशा करने वाले जातकों के वेतन में बढ़ोतरी होगी. लेखन और साहित्य से जुड़े लोगों के लिए यह शुभ फल प्रदान करेगा.(नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष के अनुसार है न्यूज़ 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है)
.Tags: Astrology, Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : September 15, 2023, 19:05 IST



Source link