आदित्य कृष्ण/अमेठी: बरसात के पहले गांव में जलभराव ना हो इसके लिए जगह-जगह लाखों रुपए खर्च करके जल निकासी के लिए पाइप लाइन बिछाई जाती है. लेकिन यूपी के अमेठी में कई गांव में जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण बरसात के समय में गांव में तालाब जैसे हालात हो जाते हैं और ग्रामीण इसी जलभराव के बीच आवागमन करने के लिए मजबूर होते हैं. ऐसे में आए दिन ना सिर्फ उसी पानी में गिर कर चोटिल होते हैं बल्कि उन्हें काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है.
दरअसल, अमेठी जनपद के गौरीगंज तहसील के कई गांव ऐसे हैं जहां पर जलभराव की समस्या है. उनमें प्रमुख रूप से सैठा, पठानपुर, पंडरी, पहाड़गंज के साथ रोहसी बुजुर्ग गांव शामिल है. इन गांव में हर बार बरसात के समय गांव में ग्रामीणों को जलभराव के बीच होकर गुजरना पड़ता है. ऐसे में समस्या उत्पन्न होती है ग्रामीणों ने कई बार इसके लिए लिखित और मौखिक रूप से विभागीय अधिकारियों को शिकायत दर्ज करा कर समस्या का समाधान करने की मांग की लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हो सका.
समस्या का नहीं हुआ समाधानग्रामीण राहुल अग्रहरि ने बताया कि पिछले 4 वर्षों से इस रास्ते पर जलभराव की समस्या है हर बार बरसात में यहां पानी भर जाता है. लोग यहां पर आए दिन गिर जाते हैं उनके कपड़े खराब हो जाते हैं लेकिन उसके बाद भी यहां पर कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं. एक और ग्रामीण ने बताया कि गांव के मुख्य रास्ते पर पानी भर जाने के कारण आवागमन में काफी असुविधा है. हम लोगों ने शिकायत की लेकिन अधिकारी हम सबकी शिकायत को अनसुना कर देते.
जल्द समस्या का समाधान किया जाएगावहीं जिला पंचायत राज अधिकारी ने कहा कि कुछ मार्ग लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आते हैं उन विभागों के लिए विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखा गया है कि वहां पर जल निकासी के लिए पाइप लाइन डाली जाए. ग्रामीण क्षेत्रों में सभी प्रधान को दिशा निर्देश दिए गए हैं यदि इसके बाद भी किसी गांव में शिकायत है तो जांच कर त्वरित समस्या का समाधान किया जाएगा.
.Tags: Amethi news, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : August 04, 2023, 17:10 IST
Source link