Jitesh Sharma-Sanju Samson: इस साल जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. इसके लिए ICC ने शेड्यूल का ऐलान भी कर दिया है. भारत 11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 खेलेगा. यह वर्ल्ड कप से पहले भारत की आखिरी टी20 इंटरनेशनल सीरीज है. इसके लिए BCCI ने रविवार शाम को स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. इस स्क्वॉड में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और ईशान किशन को शामिल नहीं किया गया है. उनकी जगह युवा जितेश शर्मा और संजू सैमसन को मौका मिला है.
टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , आवेश खान, मुकेश कुमार.
अफगानिस्तान: इब्राहिम जदरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलिखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नायब, राशिद खान.