LSG vs PBKS: लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल 2025 के तीसरे मैच में दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा. पंजाब ने लखनऊ को 8 विकेट से मात दी. इस हार के बाद एक बार फिर इकाना स्टेडियम में वही सीन दिखा जो केएल राहुल के साथ पिछले सीजन में दिखा था. केएल राहुल को गोयनका की डांट झेलनी पड़ी थी, जिसके चलते उन्हें खूब ट्रोल किया गया था, अब कप्तान ऋषभ पंत के साथ लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका की फोटोज वायरल हैं.
फ्लॉप हो रहे पंत
आईपीएल 2025 के ऑक्शन में लखनऊ की टीम ने ऋषभ पंत पर खूब पैसा खर्च किया. गोयनका ने पंत पर 27.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई. लेकिन उनका पैसा वसूल होता नजर नहीं आ रहा है. पंत अभी तक तीनों मैचों में फ्लॉप नजर आए हैं. पंजाब से हार के बाद गोयनका कप्तान पंत से बातचीत करते नजर आए. सोशल मीडिया पर दोनों की फोटोज पर फैंस तरह-तरह के रिएक्शन देते नजर आए.
केएल राहुल के साथ हुआ था बवाल
आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ की टीम को इकाना स्टेडियम में करारी हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद गोयनका ने केएल राहुल को ऑन कैमरा डांट लगा दी थी. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया. गोयनका की इस हरकत की आलोचना कई क्रिकेट दिग्गजों ने भी की थी. तब से आज तक वह रडार पर बने हुए हैं.
(@Crickaith) April 1, 2025
(@Aslicricketer23) April 1, 2025
(@imsachin_20) April 1, 2025
ये भी पढ़ें… IPL Records: चेपॉक में फुस्स CSK और LSG की भी नवाबी फेल… IPL में कौन है ‘वेन्यू किंग’? गढ़ में बजता है डंका
श्रेयस अय्यर की टीम की एकतरफा जीत
श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने एकतरफा अंदाज में लखनऊ को मात दी. अय्यर ने शानदार अर्धशतक लगाया. वहीं, प्रभसिमरन सिंह और नेहाल वढेरा ने भी तूफानी पारियां खेलीं. पंजाब किंग्स ने 8 विकेट से लखनऊ को हराकर पाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया है.