‘जिस दिलेरी से…’, मुंबई को पीटने के बाद RCB के कप्तान का बड़ा बयान, इन्हें बताया जीत का असली हीरो

admin

'जिस दिलेरी से...', मुंबई को पीटने के बाद RCB के कप्तान का बड़ा बयान, इन्हें बताया जीत का असली हीरो



रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए IPL मैच में मुंबई इंडियंस (MI) को 12 रनों से हरा दिया. मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान रजत पाटीदार ने अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की है. इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने मुंबई इंडियंस (MI) के सामने जीत के लिए 20 ओवरों में 222 रनों का टारगेट रखा. जवाब में मुंबई इंडियंस (MI) की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 209 रन ही बना सकी.
RCB के कप्तान का बड़ा बयान
रजत पाटीदार ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मैच में 32 गेंदों पर 64 रन ठोके थे. रजत पाटीदार को उनकी इस शानदार पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया. रजत पाटीदार ने मैच के बाद कहा, ‘यह वाकई एक बेहतरीन मैच था. जिस तरह से गेंदबाजों ने हिम्मत दिखाई, वह कमाल का प्रदर्शन था. ईमानदारी से कहूं तो यह पुरस्कार बॉलिंग यूनिट को जाता है, क्योंकि इस मैदान पर बल्लेबाजी यूनिट को रोकना आसान नहीं है, इसलिए इसका श्रेय उन्हें जाता है.’
आखिरी ओवर में यह आसान नहीं था
रजत पाटीदार ने आगे कहा, ‘जिस तरह से तेज गेंदबाजों ने अपनी योजनाओं को अंजाम दिया वह शानदार था. क्रुणाल (पांड्या) ने जिस तरह से गेंदबाजी की वह कमाल की थी. आखिरी ओवर में यह आसान नहीं था, मुझे लगता है कि जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की और जो हिम्मत दिखाई वह कमाल है. उस समय यह स्पष्ट था कि हमें खेल को गहराई तक ले जाना है.’
रजत पाटीदार ने बताया प्लान
रजत पाटीदार ने कहा, ‘चर्चा यह थी कि खेल को गहराई तक ले जाया जाए और केपी (क्रुणाल पांड्या) का आखिरी ओवर में इस्तेमाल किया जाए. विकेट अच्छा था और गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही थी. हार्दिक पांड्या के ओवर के बाद, मैंने पूरी ताकत लगा दी. कलाई का स्पिनर मुख्य गेंदबाजों में से एक है, क्योंकि वे विकेट लेने में माहिर हैं और जिस तरह से उन्होंने (सुयश शर्मा) गेंदबाजी की वह शानदार थी.’



Source link