jhulan goswami joins trinbago knight riders as mentor role for womens caribbean premier league 2024 | KKR मैनेजमेंट का ऐलान, आगामी सीजन से पहले इस दिग्गज को बनाया नाइटराइडर्स टीम का मेंटर

admin

jhulan goswami joins trinbago knight riders as mentor role for womens caribbean premier league 2024 | KKR मैनेजमेंट का ऐलान, आगामी सीजन से पहले इस दिग्गज को बनाया नाइटराइडर्स टीम का मेंटर



भारत की पूर्व तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी महिला कैरेबियाई प्रीमियर लीग से पहले ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) की मेंटर बन गई हैं. अपने दो दशक के कैरियर में झूलन ने 355 विकेट लिये. उन्होंने 2022 में क्रिकेट को अलविदा कहा. टीकेआर की कप्तान स्टार ऑलराउंडर डिएंड्रा डोटिन हैं, जिनकी कप्तानी में टीम ने 2021 में पहला सीजन जीता था. महिला कैरेबियाई प्रीमियर लीग 2024 सीजन 21 अगस्त से 29 अगस्त तक खेला जाएगा.
झूलन गोस्वामी को मिली जिम्मेदारी  
झूलन ने इस खास मौके पर कहा, ‘इतनी शानदार टीम से जुड़ना गर्व की बात है. नाइट राइडर्स ने इतना शानदार प्रदर्शन किया है और टीकेआर महिला टीम से जुड़ना शानदार है. केकेआर मैनेजमेंट को इसके लिये धन्यवाद.’ टीकेआर टीम में जेमिमा रौड्रिग्स, मेग लैनिंग, जेस जोनासेन और शिखा पांडे जैसे खिलाड़ी भी हैं. टीकेआर को चार लीग मैच 22 से 27 अगस्त तक खेलने हैं. फाइनल 29 अगस्त को तारोबा में खेला जायेगा.



Source link