झारखंड से आ रही थी काले रंग की कार, पुलिस ने खुलवाया बोनट, नजारा देख फटी रह गई आंखें

admin

झारखंड से आ रही थी काले रंग की कार, पुलिस ने खुलवाया बोनट, नजारा देख फटी रह गई आंखें

कानपुर. झारखंड से आ रही एक काले रंग की कार को रोककर उसकी जांच करने के बाद से उत्‍तर प्रदेश पुलिस बेहद खुश नजर आ रही है. कानपुर कमिश्नरेट चकेरी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग सप्लायर गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को धर दबोचा है जिनके पास से 60 लाख रुपए की कीमत की अफीम बरामद की गई है. यह सभी आरोपी काले रंग की हुंडई कार के बोनट में अफीम छुपा कर ला रहे थे. पुलिस का कहना है कि अभी इन सभी आरोपियों से पूछताछ हो रही है, इसके तथ्‍यों की जांच के बाद अन्‍य लोगों को भी अरेस्‍ट किया जाएगा.

इस ऑपरेशन की जानकारी देते हुए डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने बताया कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लखनऊ टीम के निरीक्षक द्वारा चकेरी पुलिस को यह सूचना दी गई कि झारखंड से चार संदिग्ध लोग अफीम की तस्करी करते हुए लखनऊ के रास्ते कानपुर पहुंच रहे हैं. इसके बाद चकेरी पुलिस ने वाहन चेकिंग लगाकर जब इस कार को रोका तो इन शातिरों ने कार के बोनट में करीब 10 किलो अफीम छुपा रखी थी. ये सभी इसी काले कारोबार में पहले से लगे हुए हैं. इन्‍हें मालूम था कि यह मादक पदार्थ है और इस पर प्रतिबंध लगा हुआ है.

ये भी पढ़ें: खेत में हुई खुदाई तो निकल आए नोटों के बंडल, पुलिस ने बताई ऐसी कहानी, सुनकर हैरान हैं सब

ये भी पढ़ें: स्‍कूल से घर लौटते समय गायब हो गए थे 5 बच्‍चे, फिर जो हुआ, उसने उड़ा दिए सबके होश

विजयगिरी से खरीदकर फिर बरेली में बेचने जा रहे थे तस्‍करपुलिसिया पूछताछ में चारों आरोपियों ने बताया कि यह लोग विजयगिरी की पहाड़ी से अफीम खरीद कर आंवला, बरेली में मेराज अहमद को बेचने के लिए जा रहे थे. तीन आरोपी झारखंड के जबकि चौथा आरोपी उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला है. इससे पहले भी कई बार वह यह स्मगलिंग कर चुके हैं. इसी काले कारोबार की कमाई से ही उन्होंने इस कार को खरीदा था. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इन सभी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर इस पूरे रैकेट में शामिल अन्‍य लोगों को भी अरेस्‍ट किया जाएगा. पुलिस ने बताया कि इन चारों आ‍रोपियों से कई जानकारियां और नाम मिले हैं, इन सभी को जल्‍द ही अरेस्‍ट किया जाएगा.
Tags: Drug racket, Drug smuggler, Drug Smuggling, Drugs case, Drugs mafia, Drugs trade, Kanpur city news, Kanpur crime news, Kanpur latest news, Police Checking, Police investigation, UP policeFIRST PUBLISHED : June 30, 2024, 17:33 IST

Source link