Last Updated:April 04, 2025, 13:41 ISTउत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया. यहां एक झुग्गी में सोए परिवार के ऊपर ओवरब्रिज की रेलिंग से एक कार गिर गई. इस हादसे में झुग्गी में सोई एक महिला ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया.
रेलवे ओवरब्रिज से नीचे बने झुग्गी पर गिर गई कार (इमेज- फाइल फोटो)कहते हैं ना कि जब भगवान का हाथ सिर पर हो तो बड़े से बड़ा हादसा भी इंसान को बचा लेता है. यूपी के गैजियाबाद में एक परिवार के ऊपर भगवान का ही हाथ था जो ऊपर से कार गिरने के आबाद भी सबकी जान बच गई. परिवार एक ब्रिज के नीचे रात को सो रहा था. तभी ऊपर से एक कार रेलिंग तोड़ते हुए नीचे आ गिरी. कार सीधे झुग्गी के ऊपर गिरी थी. इस हादसे में अंदर सो रहे चार लोग घायल हो गए.
घटना न्यू गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पास की बताई जा रही है. परिवार ब्रिज के नीचे बने झुग्गी में सो रहा था. जहां चार लोग इस हादसे में घायल हो गए वहीं इनमें से एक महिला जो प्रेग्ननेंट थी, उसे भी चोट लगी. लेकिन हादसे के बाद उसने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है. हालांकि, बच्ची तो ठीक है लेकिन महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही परिवार को अस्पताल पहुंचाया था.
पचास फ़ीट नीचे गिरी कारजानकारी के मुताबिक़, रेलवे के ओवरब्रिज पर कार काफी तेज रफ़्तार से जा रही थी. इस दौरान उसका बैलेंस बिगड़ गया और वो पचास फ़ीट नीचे गिर गई. नीचे कई परिवार झुग्गियों में रहते हैं. कार के गिरने से झुग्गी में सोए चार लोग घायल हो गए. हादसा रात के करीब साढ़े ग्यारह बजे का है. इसमें एक ही परिवार के पति-पत्नी और उनके दो बच्चे घायल हो गए. घायल महिला प्रेग्ननेंट भी थी, जिसने बच्चे को जन्म दिया.
मौके से भागे कार सवारदुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मदद के लिए आए. उन्होंने घायलों को झुग्गी से निकाला. सभी को काफी चोटें आई थी. जब लोग घायलों की मदद कर रहे थे, तब तक कार सवार फरार हो गए. हालांकि, पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. अभी तक की जाँच में पता चला है कि कार गाजियाबाद के विजय नगर थाने के हरमुखपुरी के जुवेद खान के नाम से रजिस्टर है. उसकी तलाश जारी है.
First Published :April 04, 2025, 13:17 ISThomeuttar-pradeshझोपड़ी में सो रही थी महिला, अचानक ऊपर से गिरी कार, धक्का लगते ही निकल गया बच्चा