अयोध्या. मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव टालने का मामला सामने आया है. चुनाव टलने को लेकर भाजपा और सपा ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए हैं. सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा हमने कोई वकील नहीं खड़ा किया, याचिकाकर्ता भाजपा के पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ ने सपा सांसद अवधेश प्रसाद को झूठों का सरदार बताया है. अवधेश प्रसाद ने कहा याचिकाकर्ता बाबा गोरखनाथ ने नियमों का पालन नहीं किया. 2022 के विधानसभा चुनाव में रहे प्रत्याशियों को नोटिस जारी नहीं होने पर हाई कोर्ट ने संज्ञान लिया है.
सपा सांसद अवधेश प्रसाद का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा आरोप पूरी तरह से झूठ है, हमने कोई वकील खड़ा नहीं किया, हमारा इस्तीफा हो गया, हम सांसद हो गए, यह तो वही बात हो गई उल्टा चोर कोतवाल को डांटे, नाच न जाने आंगन टेढ़ा, नियमों का पालन नहीं किया गया, खेत की मूली नहीं है, हाई कोर्ट में केवल आवेदन किया गया, नियमों का पालन नहीं किया गया.
करवा चौथ पर आपसे तो नहीं हुईं ये 3 गलतियां? पति-पत्नी ध्यान दें, आखिरी दो में हैं ये दोष
भाजपा के पूर्व विधायक याचिकाकर्ता बाबा गोरखनाथ ने कहा कि 22 अप्रैल 2022 को हमने याचिका दाखिल की थी. समाजवादी पार्टी जो ढिंढोरा पीट रही है जो अवधेश जी कह रहे हैं अवधेश प्रसाद झूठों के सरदार हैं. कोर्ट के आदेश को अपने द्वारा किए गए कार्यों को छुपाने की इतनी कौन सी जल्दी है. आप एक दर्जन वकील भेजोगे फिर कहोगे हमने कोई वकील खड़ा नहीं किया. मैंने इस्तीफा दे दिया, विरोध करने के लिए अवधेश प्रसाद का वकालतनामा लगा है.
उन्होंने आगे कहा कि सपा चाहती है मिल्कीपुर का चुनाव टल जाए. इतना ही नहीं अवधेश प्रसाद को बेशर्म भी बताया. कहा कितनी बेशर्मी करोगे एक तरफ आप वकील भेजोगे दूसरी तरफ कहोगे हमने वकील नहीं खड़ा किया. अवधेश प्रसाद कैसे आंखों में आंख डालकर झूठ बोल रहे हैं कि मैंने इस्तीफा दे दिया, कोई वकील नहीं खड़ा किया, कितना झूठ बोलोगे, समाजवादी लोग इतना डर गए हो भाजपा से, चुनाव सब लोग चाहते हैं सपा प्रत्याशी से चूक हुई थी उसे चूक को लेकर मैं हाई कोर्ट गया था.
Tags: Ayodhya News, UP newsFIRST PUBLISHED : October 20, 2024, 23:31 IST