झांसी पुलिस के खिलाफ खड़ा हुआ 10 साल का मासूम मंगल, हिम्मत-हौसले को सलाम

admin

झांसी पुलिस के खिलाफ खड़ा हुआ 10 साल का मासूम मंगल, हिम्मत-हौसले को सलाम



अश्वनी कुमार, झांसी. आमतौर पर आपने पुलिसकर्मियों पर यह आरोप लगते जरूर देखे होंगे कि पुलिसकर्मियों ने किसी व्यक्ति को बेवजह डराया धमकाया या मारपीट की या फिर प्रताड़ित किया. यूपी पुलिस पर ऐसे आरोप लगना बिल्कुल आम बात हो गई है, लेकिन झांसी में एक 10 साल के बच्चे ने झांसी पुलिस पर ऐसे गंभीर आरोप लगाए जिसने जिले के पुलिसिया सिस्टम को सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया.

दरअसल मामला लहचूरा थाना क्षेत्र का है. जहां इटायल गांव के रहने वाले 10 साल के मंगल ने फैसला किया कि अब वह दबंगई करने वाले पुलिसकर्मियों की शिकायत खुद अकेले जाकर सर्किल के सीओ से करेगा. दरअसल मासूम मंगल ने लहचूरा थाने की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके दादाजी ने चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया था, इसी दर्ज मुकदमे के सिलसिले में दो सिपाही सम्मन लेकर घर पहुंचे थे. घर पर कोई बड़ा बुजुर्ग नहीं था.

ऐसे में सिपाहियों ने उसको ही धमकाना शुरू कर दिया, मासूम बच्चे मंगल ने आरोप लगाते हुए कहा कि मोटरसाइकिल से आए दोनों सिपाहियों ने पहले उसे धमकी दी, फिर उसकी दुकान से गुटखा और पैसा जबरन उठा लिया, इसके बाद फिर धमकी देते हुए कहा कि अपने पापा को बुलाओ, नहीं तुम दोनों को जेल भेज देंगे.

वहीं आरोपी पुलिस कर्मियों की करतूत को बताने के लिए जैसे ही मंगल क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर के कार्यालय में पहुंचा कार्यालय के बाहर खड़े कुछ सिपाहियों ने उसे रोक लिया. पुलिस वालों ने उसे वापस भेज दिया और कहा कि इस बार शिकायत मत करो, आगे से इस तरह की हरकत पुलिसकर्मी करें तो शिकायत जरूर कर देना. फिलहाल सिपाहियों पर गुटखा और पैसा जबरन दुकान से उठाने के आरोप को लेकर झांसी पुलिस महकमे के आला अफसरों का कहना है कि इस पूरे प्रकरण की जांच सीओ मऊरानीपुर को सौंप दी गई है.

जल्द ही सीओ मऊरानीपुर इस पूरे मामले की जांच कर मामले में कड़ी कार्रवाई करेंगे जिस तरह से मासूम बच्चे मंगल ने जो भी सिपाहियों पर आरोप लगाया है, अगर वह आरोप सही पाए जाते हैं तो सिपाहियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
.Tags: Jhansi news, UP police, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : June 29, 2023, 08:14 IST



Source link