Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:January 21, 2025, 23:20 ISTJhansi Mahotsav: उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों और बड़े शहरों में वहां के नाम से महोत्सव मेला लगता है. इसी झांसी में झांसी महोत्सव मेला चल रहा है. मेले मे जहां लोग मनोरंजन के लिए जाते हैं वहीं वहां फैली अव्यवस्था…और पढ़ेंX
खाद्य पदार्थ के साथ हो रहा खिलवाड़झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में होने वाले झांसी महोत्सव का इंतजार शहर के लोगों को बेसब्री से रहता है. झांसी महोत्सव शुरु भी हो चुका है लेकिन, अब लोग इसे आफत और अव्यवस्थाओं का महोत्सव भी कहने लगे हैं. झांसी महोत्सव से आए दिन ऐसी खबरें सामने आ रही हैं जो लोगों को परेशान कर देती हैं. अव्यवस्था कि शुरुआत पार्किंग से ही हो जाती है. यहां कई लोग अवैध पार्किंग भी चला रहे हैं. लोगों से पार्किंग के नाम पर उगाही करते हुए की कई वीडियो भी सोशल मीडिया वायरल हो रही हैं.
खाने पीने की दुकानों में गड़बड़ीझांसी महोत्सव में लगी खाने पीने की दुकानें भी लोगों की सेहत के लिए आफत बनी हुई हैं. बिना मानकों के लगी दुकानों पर खुले में खाना बिकता है. मिलावटी खाने की भी कई शिकायतें लोगों ने की. इसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने झांसी महोत्सव में छापेमारी की. खाद्य सुरक्षा विभाग ने सभी दुकानों से सैंपल लिए. इन सभी सैंपलों की जांच जारी है. दुकानदारों को अन्य मानक पूरा करने के लिए भी कहा गया है.
जीएसटी की भी नजरटैक्स चोरी की संभावना को देखते हुए जीएसटी विभाग ने भी झांसी महोत्सव में धावा बोल दिया है. शिकायत मिल रही थी कि कई दुकानें और खास तौर पर झूले के काउंटर पर ना तो ऑनलाइन पेमेंट होती है और ना ही बिल दिया जाता है. इसकी जांच करने के लिए भी जीएसटी विभाग झांसी महोत्सव पहुंची थी. इसके साथ ही अग्नि सुरक्षा और अन्य इंतजाम भी अच्छे नहीं दिखे. ऐसे में लोग अब इस महोत्सव को आफतों का महोत्सव कहने लगे हैं.
Location :Jhansi,Uttar PradeshFirst Published :January 21, 2025, 23:20 ISThomeuttar-pradeshझांसी महोत्सव बना आफत और अव्यवस्थाओं का उत्सव, ऐसे वीडियो हो रहे हैं वायरल