झांसी में नन्हें वैज्ञानिकों ने दिखाया कमाल, बनाए ड्रोन और रोबोट मॉडल

admin

Kumbh Rashifal: धैर्य और संयम लें काम, बन जाएंगे बिगड़े काम

Last Updated:February 25, 2025, 23:38 ISTjhansi news today: अटल टिंकरिंग लैब में ड्रोन और रोबोटिक्स के बारे में लगातार जानकारी दी जाती है. इसका प्रयोग करते हुए आज बच्चों ने 50…X

मॉडल के साथ विद्यार्थी झांसी: झांसी के नन्हें वैज्ञानिकों ने अपने हुनर से एक बार फिर सबको चौंका दिया है. यहां बच्चों ने एक से बढ़कर एक विज्ञान आधारित मॉडल प्रदर्शित किए. झांसी के द न्यू एरा पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अपनी विज्ञान से संबंधित परियोजनाओं का प्रदर्शन किया. विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने कई तरह के मॉडल पेश किए. बच्चों ने प्रदर्शनी में रोबोटिक्स मॉडल तक लगाए थे.

ड्रोन और रोबोटिक्स मॉडल से किया कमालइस प्रदर्शनी में नन्हें वैज्ञानिकों के कई मॉडल्स ने लोगों को आकर्षित किया. मुख्य रूप से नवीकरणीय, गैर नवीकरणीय, सौर ऊर्जा, ऊर्जा संरक्षण, जल संरक्षण, ड्रिप इरीगेशन, फायर फाइटर रोबोट आदि मॉडल्स से सभी को आकर्षित किया. विद्यालय में बने अटल टिंकरिंग लैब में प्रशिक्षण प्राप्त करके विद्यार्थियों ने यह सारे मॉडल तैयार किए. प्रदर्शनी में आए लोग विद्यार्थियों के नवाचार से बहुत प्रभावित हुए.

विद्यालय के डायरेक्टर अरिन्दम घोष ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी एक अद्भुत साधन है जो छात्रों को नए तथ्य सीखने में जोड़ता है. यह उनमें सीखने की जिज्ञासा विकसित करता है. यह छात्रों को अपने वैज्ञानिक ज्ञान का उपयोग करने और अपने दिमाग से सर्वश्रेष्ठ आविष्कार लाने के लिए एक मंच प्रदान करता है. इस प्रदर्शनी के आयोजन के पीछे का उद्देश्य विद्यार्थियों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करना और उन्हें अपनी रचनात्मकता को विकसित करने का अवसर प्रदान करना था.

टिंकरिंग लैब में हुई ट्रेनिंगप्रदर्शनी की कॉर्डिनेटर सुनीता अग्रवाल ने बताया कि विद्यार्थियों को अटल टिंकरिंग लैब में ड्रोन और रोबोटिक्स के बारे में लगातार जानकारी दी जाती है. इसका प्रयोग करते हुए आज बच्चों ने 50 से अधिक मॉडल बनाए. इसमें सोलर एनर्जी, ड्रोन और रोबोटिक्स पर बने मॉडल प्रदर्शित किए गए. यह विद्यार्थी प्रदेश और राष्ट्रीय स्थल पर भी यह मॉडल प्रदर्शित करते हैं.
Location :Jhansi,Uttar PradeshFirst Published :February 25, 2025, 23:38 ISThomeuttar-pradeshझांसी में नन्हें वैज्ञानिकों ने दिखाया कमाल, बनाए ड्रोन और रोबोट मॉडल

Source link