शाश्वत सिंह/झांसी. झांसी में निर्धन और असहाय परिवार से आनेवाले बच्चों के लिए नि:शुल्क छात्रावास शुरू किया गया है. यह छात्रावास नारायण बाग के पास सरस्वती विद्या मंदिर में स्वामी विवेकानंद छात्रावास के नाम से है. इसे सेवा भारती संचालित करेगी. इसका उद्घाटन सनातन परंपरा और हवन के साथ किया गया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कानपुर प्रांत के प्रांत प्रचारक श्रीरामजी और प्रांत कार्यवाह अनिल श्रीवास्तव ने इसका उद्घाटन किया.इस छात्रावास में 30 विद्यार्थियों के रहने की व्यवस्था की गई है. हॉस्टल में कुल 6 कमरे हैं. हर कमरे में 5 बच्चों के रुकने की व्यवस्था की गई है. छात्रों को यहां मुफ्त शिक्षा दी जाएगी. इसके साथ ही उनके रहने और खाने-पीने की व्यवस्था भी यहां मुफ्त में की जाएगी. यहां अलग-अलग परिवार से आए बच्चों को रखा गया है. एक बच्चे ने बताया कि उनके पिता प्लंबर हैं. वह अब यहां रहकर पढ़ाई करेगा. इसके साथ ही 25 अन्य विद्यार्थी भी रहेंगे.
सेवा भारती के सदस्य और कार्यक्रम संयोजक राजेश उपाध्याय ने बताया कि गरीब पृष्ठभूमि से आनेवाले विद्यार्थियों के लिए इस छात्रावास को शुरू किया गया है. यहां 30 विद्यार्थियों के रहने की व्यवस्था है. छठी कक्षा के विद्यार्थियों को यहां प्रवेश दिया जाएगा. आठवीं तक उनकी पढ़ाई यहां करवाई जाएगी. विद्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. हर वर्ष 30 बच्चों को चयन किया जाएगा..FIRST PUBLISHED : July 17, 2023, 21:40 IST
Source link