झांसी में बनेगा बुंदेलखंड हेरिटेज इंस्टीट्यूट, बुंदेली साहित्य और जीवनशैली पर शुरु होंगे कोर्स

admin

झांसी में बनेगा बुंदेलखंड हेरिटेज इंस्टीट्यूट, बुंदेली साहित्य और जीवनशैली पर शुरु होंगे कोर्स



शाश्वत सिंह/झांसी. बुंदेलखंड की लोक कला और साहित्य सदियों से संपन्न और पूरी दुनिया में मशहूर है. बुंदेली कला और साहित्य को युवाओं तक पहुंचाने के लिए अब बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में एक नई संस्था शुरु होने जा रही है. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय और पंडित विश्वनाथ शर्मा न्यास द्वारा बुंदेलखंड हेरिटेज इंस्टीट्यूट बनाया जा रहा है. इस इंस्टीट्यूट का शिलान्यास विश्वविद्यालय प्रांगण में किया गया. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय और सांसद अनुराग शर्मा द्वारा विधिवत शिलान्यास किया गया.

बुंदेलखंड हेरिटेज इंस्टीट्यूट युवाओं को कई प्रकार के सर्टिफिकेट कोर्स ऑफर करेगा जिसके जरिए वह बुंदेलखंड के इतिहास और संस्कृति को समझ पाएं. सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि बुंदेलखंड की कला, नृत्य, खान पान, पर्यटन, साहित्य सब कुछ अनूठा है. हमारा प्रयास है कि युवाओं को इन सभी से जोड़ा जाए. सभी विषयों में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेज शुरु किए जाएंगे. इसका क्रेडिट भी छात्रों को मिलेगा.

बुंदेली संस्कृति से जुड़े सर्टिफिकेट कोर्स होंगे शुरूबुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा इस संस्था को संचालित किया जाएगा. गांधी सभागार के समीप इस संस्था को बनाया जायेगा. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय ने बताया कि विश्वविद्यालय में कुल 9 फैकल्टी और 27 इंस्टीट्यूट हैं. इन सभी में बुंदेली संस्कृति से जुड़े सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए जाएंगे. फैकल्टी ऑफ आर्ट्स में साहित्य, कला, हस्तशिल्प, लोक गीत, स्मारक, संस्कृति, वास्तु कला के सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए जाएंगे. होटल मैनेजमेंट डिपार्टमेंट में खान पान और पर्यटन से जुड़े कोर्स संचालित किए जायेंगे. सभी कोर्सेज के क्रेडिट विद्यार्थियों को दिए जायेंगे.
.Tags: Jhansi news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : October 19, 2023, 20:44 IST



Source link