झांसी में अनशन के 16 वें दिन फूटा महिलाओं का गुस्सा, जेडीए तक किया कैंडल मार्च, जानें कारण

admin

झांसी में अनशन के 16 वें दिन फूटा महिलाओं का गुस्सा, जेडीए तक किया कैंडल मार्च, जानें कारण



शाश्वत सिंह/झांसी : झांसी विकास प्राधिकरण द्वारा दिए गए नोटिस के विरोध में अनशन पर बैठे लोगों के सब्र का बांध आज टूट गया. पिछ्ले 16 दिनों से गांधी उद्यान में अनशन पर बैठे लोगों को जब झांसी प्रशासन और झांसी विकास प्राधिकरण से कोई जवाब नहीं मिला तो आज लोगों ने कैंडल मार्च का रास्ता अपना लिया. लगभग 1500 से अधिक लोगों ने गांधी उद्यान से झांसी विकास प्राधिकरण के ऑफिस तक कैंडल मार्च किया. इनमें से अधिकतर महिलाएं थी.

प्रदर्शन करने वाली महिलाओं ने झांसी विकास प्राधिकरण के दफ्तर के सामने मोमबत्तियां जलाकर अपना विरोध प्रकट किया. महिलाओं की यह मांग है कि 2021 की महायोजना को जल्द लागू किया जाए. एक महिला ने कहा कि हम पिछले कई साल से इस घर में रह रहे हैं अब अचानक हमारे मकान को अवैध कैसे कहा जा सकता है. एक महिला ने कहा कि हम लोग पिछले 15 दिन से हड़ताल पर बैठे हैं. लेकिन, कोई भी अधिकारी हमारी बात सुनने तक नहीं आया. कुछ लोग भूख हड़ताल पर बैठे हैं. उनकी भी तबियत खराब होती जा रही है.

महिलाओं ने सौंपा ज्ञापनमहिलाओं और अन्य प्रदर्शन करने वाले लोगों ने कहा कि जब तक हमारे सभी मांग पूरी नहीं हो जाती हम अपना धरना जारी रखेंगे. लोगों ने जिला प्रशासन को अपनी मांग का ज्ञापन भी सौंपा. सिटी मजिस्ट्रेट विधेष ने कहा कि एनजीटी के निर्देश पर जेडीए ने लोगों को नोटिस दिए थे. इस के विरोध में लोग प्रदर्शन करने आए थे. उन्होंने शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया और उसके बाद लोग लौट गए.
.Tags: Jhansi news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : January 30, 2024, 20:22 IST



Source link