झांसी में अनोखा पिंडदान: इस शख्स ने किया लावारिस और अज्ञात मृतकों का श्राद्ध!

admin

comscore_image

झांसी. पितृ पक्ष में लोग अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान और तर्पण करते हैं. अपने पूर्वजों के लिए कर्मकांड करते हुए तो आपने कई लोगों को देखा होगा. लेकिन, किसी लावारिस मृतक के लिए पिंडदान करने वाला व्यक्ति आपने शायद ही देखा होगा. झांसी के रहने वाले जितेंद्र तिवारी ने आज वह काम कर दिखाया है जो शायद ही किसी और व्यक्ति ने किया हो.जितेंद्र तिवारी ने झांसी के लक्ष्मी तालाब के पास बने तर्पण स्थल पर लावारिस मृतकों के लिए पिंडदान, तर्पण और कर्मकांड किया. उन्होंने उन सभी लोगों के लिए पिंडदान किया जो किसी रेल दुर्घटना और रोड एक्सिडेंट के शिकार हो गए थे और कोई उनके शव को लेने नहीं आया. ऐसे कई लोग हैं जिन्हें शायद यह भी नहीं पता कि उनके परिजन का देहांत हो चुका है. वह सालों तक अपने परिजन को खोज नहीं पाते. कई लोगों की 2 पीढ़ियां भी खत्म हो गई. इन सभी लोगों की आत्मा की शांति के लिए जितेंद्र तिवारी ने आज पिंडदान किया.आत्मा की शांति के लिए प्रयासजितेंद्र तिवारी ने लोकल 18 को बताया कि हम अक्सर यह खबर देखते हैं कि किसी दुर्घटना में लोगों का देहांत हो जाता है. कई लोग आपदा में भी अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं. इनमें से कई मृतक लावारिस भी होते हैं. उनके परिजन भी उन्हें खोज नहीं पाते हैं. ऐसे सभी लावारिस मृतकों की आत्मा की शांति के लिए आज तर्पण और पिंडदान किया है.FIRST PUBLISHED : October 2, 2024, 20:52 IST

Source link