झांसी में अब जनता तय करेगी… कैसा होगा रेलवे स्टेशन का डिजाइन, ऐसे भेजिए सुझाव

admin

झांसी में अब जनता तय करेगी... कैसा होगा रेलवे स्टेशन का डिजाइन, ऐसे भेजिए सुझाव



शाश्वत सिंह/झांसी: वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन का रंग रूप जल्द ही बदलने जा रहा है. 6 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका वर्चुअल शिलान्यास करेंगे. इसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इस बीच अब भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों से सुझाव मांगे हैं कि उनका स्टेशन कैसा होना चाहिए. सेंटर फॉर रेलवे इनफॉरशन सिस्टम द्वारा यह काम किया जा रहा है. इसके माध्यम से आप अपने सुझाव दे सकते हैं.इसके लिए आपको एक लिंक भेजा जाएगा. लिंक पर जाकर सबसे पहले आपको अपना स्टेशन चुनना होगा. इसके बाद इमारत की वास्तुकला कैसी हो, यात्रियों के लिए सिटी सेंटर कहां बने, अप्रोच रोड कैसा बनाया जाए, वेटिंग एरिया में यात्री कैसी अवस्थाएं चाहते हैं, सूचना प्रणाली पर क्या काम कर सकते हैं. इन सभी मुद्दों पर आप अपने सुझाव दे सकते हैं. अगर आप चाहें तो अपने द्वारा बनाई गई कोई डिजाइन भी लिंक पर अपलोड कर सकते हैं. इंसर्विस सुझाव पर गौर करने के बाद ही स्टेशन का फाइनल डीपीआर तैयार किया जाएगा.यात्रियों के सुझाव पर किया जाएगा अमलझांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि भारतीय रेल द्वारा अपने यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है. इसी क्रम में अब यात्रियों से भी सुझाव मांगा गया है कि वह कैसा स्टेशन चाहते हैं. यात्रियों के सुझाव पर काम किया जाएगा. गौरतलब है कि, लगभग 650 करोड़ रुपए की लागत से झांसी स्टेशन के निर्माण को मंजूरी मिली है. इसकी इमारत को रानी महल की तरह बनाए जाने पर विचार किया जा रहा है..FIRST PUBLISHED : August 03, 2023, 00:49 IST



Source link