शाश्वत सिंह/झांसी : एडॉप्ट ए हेरिटेज योजना के तहत चौथे चरण में प्रदेश के जिन पुरातात्विक महत्व के स्थानों के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किये गए हैं, उनमें से तीन झांसी जनपद में स्थित हैं. ‘धरोहर अपनाएं’ ‘ अपनी धरोहर अपनी पहचान’ परियोजना के तहत उत्तर प्रदेश राज्य पुरातत्व निदेशालय, संस्कृति विभाग ने प्रस्ताव आमंत्रित किये हैं. पुरातात्विक धरोहरों के लिए चयनित होने वाले स्मारक मित्र इन स्थानों पर सुविधाओं का विस्तार करेंगे, जिससे यहां पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके.
एडॉप्ट ए हेरिटेज योजना के माध्यम से झांसी के राम जानकी मंदिर गरौठा, पठामढ़ी का मंदिर गरौठा और बंजारी का मंदिर एवं बेर के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किये गए हैं. इनके अलावा बुंदेलखंड के रॉक कट गुफाएं देवगढ़ ललितपुर, सुमेरगढ़ का प्राचीन मंदिर ललितपुर, सोमनाथ मंदिर मानिकपुर चित्रकूट, खाकरा मठ चरखारी महोबा, रणछोर मंदिर धोजरी ललितपुर, प्राचीन बैठक तालबेहट ललितपुर, चन्देली मंदिर करियारी हमीरपुर, शांतिनाथ मंदिर भरवारा महोबा, शिव मंदिर उल्दना कला ललितपुर, दशरथ घाटी चित्रकूट और खंडेह के मंदिर मौदहा हमीरपुर के लिए प्रस्ताव मंगाए गए हैं. बुंदेलखंड में 14 हेरिटेज के लिए प्रस्ताव मंगाए गए हैं.
ये सुविधाएं होंगी उपलब्धएडॉप्ट ए हेरिटेज योजना के तहत रूचि की अभिव्यक्ति ई.ओ.आई के माध्यम से स्मारक मित्र चयनित किए जाएंगे. इन स्मारकों पर साइनेज, पेयजल, विद्युत, सीवरेज, जन सुविधाएं, वाई-फाई, बेंच, कूड़ेदान, समुचित प्रकाश, पहुंच मार्ग एवं पाथवे, कैफेटेरिया, दिव्यांगों के लिए रैम्प, व्हीलचेयर, अमानती सामान घर, कूड़ा निस्तारण, लाइट एन्ड साउंड शो और लैंड स्केपिंग सहित अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी, जिससे पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके.
.Tags: Jhansi news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : October 23, 2023, 19:56 IST
Source link