झांसी के इस इलाके में सियार ने किया 5 वां हमला, किसान हुआ बुरी तरह से जख्मी!

admin

comscore_image

झांसी. झांसी में जंगली जानवर के हमले से लोग परेशान हैं. झांसी के टोडी फतेहपुर थाना क्षेत्र में फिर एक बार सियार का हमला हुआ है. ग्राम खदिया निवासी बीरन जब अपने खेत पर जा रहा था उसी समय अचानक सियार ने सीधा मुंह पर हमला कर दिया. इससे उसकी नाक बुरी तरह से जख्मी हो गई. किसान ने अपना बचाव करने के लिए हाथ चलाया तो सियार ने उनके एक हाथ को बुरी तरह से जख्मी कर दिया. किसान के शोर मचाने पर खेतों पर मौजूद आसपास के लोग मदद के लिये दौड़े. वहीं लोगों को आता देख सियार जंगल की ओर भाग गया.वहीं सियार के हमले गांव में दहशत का माहौल है. सियार के डर से बूढे-बच्चों ने घरों से निकलना बंद कर दिया है. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सियार को पकड़ने के जंगल में पिंजरा लगा दिया है.दहशत में है ग्रामीणटहरौली तहसील क्षेत्र के ग्राम रनयारा और टोडी फतेहपुर समेत कई गांवों में सियार का डर कायम है .5 ग्रामीण अब तक सियार हमले में घायल हो चुके हैं. पीड़ित बीरन ने बताया कि मनसुख के कुएं के पास जंगल के रास्ते जब वह अपने खेत पर जा रहा था तभी सियार ने हमला कर दिया. पहले उसने नाक पर हमला किया जब उसे हटाने की कोशिश की तो उसने हमारे हाथ को अपने जबड़े से पकड़ लिया जिससे उसकी हाथ का मांस निकल गया और हड्डी दिखने लगी है.वन विभाग ने बिछाया जालटहरौली तहसील के एसडीएम अजय कुमार ने बताया कि ग्राम रनयारा और टोड़ी फतेहपुर में पिछले दिनों जंगली जानवरों द्वारा हमला करने की जानकारी प्राप्त हुई थी. जिस पर वन विभाग को निर्देशित करते हुए जंगल में पिंजरा लगवा दिया गया है. जिनको हमले से चोट आई थी उनका उपचार कराया गया है और वन विभाग की टीम लगातार कैंप कर रही है.FIRST PUBLISHED : September 18, 2024, 22:38 IST

Source link