झांसी के होनहार छात्र ने बनाया एक ऐसा ड्रोन जो दुश्मन देश को कर देगा ‘अंधा’

admin

झांसी के होनहार छात्र ने बनाया एक ऐसा ड्रोन जो दुश्मन देश को कर देगा 'अंधा'



शाश्वत सिंह/झांसी. भारत की उद्यमिता और युवा सोच को आज पूरी दुनिया में सम्मान मिल रहा है. भारत के युवा लगातार ऐसे वैज्ञानिक प्रयोग कर रहे हैं, जो भारत की सुरक्षा और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. ऐसे ही एक युवा हैं  झांसी के तनिष्क अभिमन्यु जिन्होंने एक अनोखा ड्रोन बनाया है. झांसी के केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाले तनिष्क ने एक ऐसा ड्रोन बनाया है, जो दुश्मन देश को अंधा कर सकता है. यह ड्रोन भारत के डिफेंस सेक्टर के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.

दुश्मन देश को कर देगा अंधा11 वीं कक्षा में पढ़ने वाले तनिष्क बताते हैं कि अभी तक जितने ड्रोन बनाए गए हैं वो सिर्फ सिग्नल को जाम करते थे. लेकिन, इस ड्रोन में लगे जैमर की मदद से दुश्मन देश की सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज को ही बंद किया जा सकता है. इसकी मदद से किसी दुश्मन देश का न सिर्फ मोबाइल और लैपटॉप बंद किए जा सकते हैं. बल्कि, कोई अगर रिमोट से बॉम्ब ब्लास्ट करने की कोशिश करेगा तो इस ड्रोन की मदद से रिमोट को भी बंद किया जा सकता है. तनिष्क ने बताया कि इस ड्रोन की सबसे बड़ी खासियत यह है यह बहुत हल्का है और अगर कोशिश की जाए तो इसके साइज को भी छोटा किया जा सकता है.2 लाख रुपए की लागत से बना ड्रोनतनिष्क ने बताया की इस ड्रोन को बनाने की कुल लागत 2 लाख रुपए आई है. उन्होंने बताया की ड्रोन का सेट अप 25 हजार रुपए का आया. कोडिंग के लिए जिस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया वह भी लगभग 28 हजार रुपए का आता है. तनिष्क ने कहा ड्रोन जैमर में जो ईएमपी लगाई गई है उसे अभी पेटेंट के लिए भेजा गया है. इसलिए उसके पार्ट्स और लागत के बारे में बताया नहीं जा सकता. तनिष्क को मेंटर करने वाली बुंदेलखंड इंजिनियरिंग कॉलेज की इनोवेशन सेंटर की डीन शहनाज अय्यब ने बताया कि यह उनके लिए गर्व का विषय है कि उनके स्टूडेंट द्वारा बनाए गए ड्रोन को आज देश भर में पहचान मिल रही है.

रक्षा मंत्रालय के सामने करेंगे प्रस्तुततनिष्क कहते हैं कि यह ड्रोन दुश्मन देश को एक तरीके से अंधा कर देगा.यह एक डिजिटल स्ट्राइक की तरह होगा.तनिष्क ने कहा कि इस ड्रोन को बनाने की शुरुआत उन्होंने अपने स्कॉलरशिप के पैसों से की थी. कुछ समय पहले भारत सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा उन्हें 25 लाख रुपए का ग्रांट भी मिला था.उन्होंने बताया कि इस ड्रोन को वह रक्षा मंत्रालय के कई विशेषज्ञों को भी दिखा चुके हैं और वहां से उन्हें काफी प्रोत्साहन मिला है.वह जल्द ही इसे रक्षा मंत्रालय के सामने आधिकारिक रुप से भी इसे प्रस्तुत करेंगे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Jhansi news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : November 19, 2022, 14:19 IST



Source link