नोएडा: देश में एक परंपरा सी बन गई है कि अचानक कहीं एक बड़ा हादसा होने के बाद कुछ दिन जांच और कार्रवाई का दौर चलेगा और फिर उसके बाद सब कुछ फिर उसी तरह हो जाता है. इसके बाद तब तक संस्थानों, दुकानों, बिल्डिंगों आदि के इमरजेंसी चीजों की जांच और चेकिंग नहीं होगी जब तक कहीं कोई घटना नहीं घट जाएगी. दिल्ली में बेसमेंट में चल रही कोचिंग में घटना होने के बाद बड़ी जांच और कार्रवाई हुई. कई कोचिंगों के लाइसेंस रद्द किए गए. उसके बाद फिर उसी तरह कोचिंगें चलने लगी. इसी तरह झांसी में हुई दर्दनाक घटना के बाद नोएडा के सेक्टर 30 स्थित पीजीआई हॉस्पिटल की फायर सुरक्षा की स्थिति का दमकल विभाग की टीम ने निरीक्षण किया.
चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार ने बताया कि ये निरीक्षण जिले में विभिन्न अस्पतालों में तीन दिन चलाया जाएगा. इस अस्पताल में कई खामियां मिली जिसे सही कराने के आदेश दिए हैं. तय समय के अनुसार स्थिति नहीं सुधारी तो संबंधित ठेकदार कंपनी के खिलाफ कार्यवाही कराई जाएगी.
आईसीयू और एनआईसीयू के स्टाफ को मिलेगी स्पेशल ट्रेनिंगसीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि हॉस्पिटल की फायर सुरक्षा में कई खामियां हैं. बेसमेंट और अन्य फ्लोर पर पानी का लीकेज, स्मॉग सेक्शन उपलब्ध नहीं है. जगह-जगह लाइट के तार खुले होने के साथ अन्य खामियां मिली हैं. इन खामियों को गंभीरता से लेते हुए सीएफओ ने हॉस्पिटल प्रबंधन और मेंटेनेंस देख रही कंपनी को 15 दिन के भीतर सुधार करने के सख्त निर्देश दिए और कहा अगर तय समय सीमा में फायर सिस्टम सही नहीं किया गया तो मेंटेनेंस देख रही कंपनी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही आईसीयू और एनआईसीयू में तैनात स्टाफ को आग लगने की स्थिति में बचाव कार्य के लिए स्पेशल ट्रेनिंग देने का निर्णय लिया गया है.
मिली ये खामियांदमकल विभाग ने अस्पताल में अग्निशमन उपकरणों की जांच की और उनकी कार्यक्षमता का भी परीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई जगहों पर सुधार की आवश्यकता पाई गई जैसे कि पानी रिसाव और फायर अलार्म सिस्टम की खराबी. जगह-जगह खुले तार और सीपेज और लीकेज की समस्या को सही कराने का आदेश दिया है.
झांसी की घटना से बढ़ी सजगताबीती रात झांसी की घटना ने स्वास्थ्य संस्थानों में फायर सुरक्षा के प्रति सजगता को बढ़ा दिया है. इसी को ध्यान में रखते हुए नोएडा के पीजीआई हॉस्पिटल दमकल विभाग ने निरीक्षण किया और खामियों को सही कराने के लिए 15 दिन का समय दिया है.
Tags: Local18, Noida newsFIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 22:28 IST