(रिपोर्ट – शाश्वत सिंह)
झांसी:-तेजी से बदलते पर्यावरण और हमारी लाइफ स्टाइल की वजह से कई प्रकार की बीमारियां सामने आ रही हैं.इन बीमारियों का इलाज सही ढंग से हो सके इसके लिए जरूरी है सही समय पर इनकी जांच होना.जांच करने के लिए गुणी लैब टेक्नीशियन की मांग तेजी से बढ़ रही है.इसको ध्यान में रखते हुए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में एक नया कोर्स शुरू किया गया है.बीएससी इन मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी नाम से चलाए जा रहे इस कोर्स में प्रवेश लेकर आप एक अच्छे करियर की तरफ बढ़ सकते हैं.
प्रवेश प्रक्रिया
कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए आपको 12वीं कक्षा में फिजिक्स,केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय में परीक्षा पास करनी होंगी.न्यूनतम 50 प्रतिशत के साथ पास होने वाले विद्यार्थी इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं.प्रवेश डायरेक्ट एंट्री के माध्यम से दिया जाएगा.इस कोर्स में कुल 40 सीटें हैं.आरक्षण सरकारी मानकों के आधार पर दिया जाएगा.
फीस तथा पाठ्यक्रम
फिलहाल यह कोर्स वार्षिक पाठ्यक्रम के हिसाब से तैयार किया गया है.नई शिक्षा नीति के तहत आगे इसे सेमेस्टर पाठ्यक्रम में बदलने की योजना है.3 साल चलने वाले इस कोर्स की फीस 53 हजार प्रति वर्ष है. 3 साल का कोर्स करने के बाद 6 महीने की इंटर्नशिप करना जरूरी है.इंटर्नशिप का सर्टिफिकेट जमा करने के बाद ही विद्यार्थी को डिग्री दी जाएगी.रोजगार के अवसर
कोर्स पूरा करने के बाद विद्यार्थी किसी भी बड़े टेस्टिंग लेबोरेट्री तथा अस्पताल में काम कर सकते हैं.शुरुआती स्तर पर 25 से 30 हजार प्रति माह की तनख्वाह विद्यार्थियों को मिल सकती हैं.उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जाने वाले विश्वविद्यालयों में से कुछ चुनिंदा विश्वविद्यालय में ही यह कोर्स है.बुंदेलखंड क्षेत्र में सिर्फ बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में ही यह कोर्स चल रहा है.यह स्टेट मेडिकल फैकिलिटीकाउंसिल से एप्रूव्डहै.
बढ़ रही है लैब टेक्नीशियन की मांग
कोर्स डायरेक्टर डॉ लवकुश द्विवेदी ने बताया कि बदलते परिवेश में जिस प्रकार से बीमारियां बढ़ रही हैं.उसको देखते हुए लैब टेक्नीशियन की बड़ी संख्या में मांग बढ़ी है.ऐसे ही गुणी टेक्नीशियन को तैयार करने के लिए यह कोर्स शुरू किया गया है.इसको पूरा करने के बाद विद्यार्थियों को रोजगार के कई अवसर उपलब्ध होंगे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : May 29, 2022, 23:26 IST
Source link