झांसी अग्निकांड में नया वार्ड है पूरी तरह से सुरक्षित, पुराने वार्ड में लगी थी भीषण आग, जानें प्राचार्य ने क्या कहा?

admin

comscore_image

झांसी: यूपी के झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड में एक तरफ जहां पीड़ितों को बचाने और लापरवाही करने वालों की पहचान करने पर काम चल रहा था. वहीं, दूसरी तरफ इससे जुड़ी खबरें चल रही थी. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर भी लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे. सोशल मीडिया पर ही कई लोगों ने लोकल 18 की एक खबर को शेयर करना शुरु कर दिया. इस खबर में यह बताया गया था कि मेडिकल कॉलेज में एक नया शिशु (NICU) वार्ड तैयार किया जा रहा है.जिस वार्ड में अग्निकांड हुआ था. वहां 18 बेड का पुराना वार्ड था. नया वार्ड उसके ठीक बगल में तैयार किया जा रहा है. इसका काम जारी है. जनवरी माह में बाल रोग विभाग के अध्यक्ष ओम शंकर चौरसिया ने कहा था कि इसे जल्द ही शुरु कर लिया जाएगा, लेकिन, अभी तक वह शुरु नहीं हो पाया है. हालांकि नए वार्ड में लगी आग की घटना पूरी तरह से निराधार है. इस आग्निकांड में पुराना ही वार्ड जला है.नया वार्ड जल्द होगा शुरुमेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह सेंगर ने लोकल 18 को बताया कि 51 बेड का नया वार्ड तैयार किया जा रहा है. इसका काम लगभग पूरा हो चुका है. इस वार्ड को दिसंबर 2024 में शुरु कर दिया जाएगा. सोशल मीडिया पर जो खबरें चल रही हैं, वह सही नहीं है. नया वार्ड पूरी तरह सुरक्षित है. नए वार्ड में कोई समस्या नहीं है.FIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 09:05 IST

Source link