रायबरेली: उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण किसानों के चेहरे खिले हुए हैं. वहीं, आम जनजीवन पर इसका खासा प्रभाव पड़ रहा है. बारिश का सबसे ज्यादा असर स्कूली बच्चों पर पड़ रहा है. क्योंकि बच्चों को विद्यालय पहुंचने में भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के चलते स्कूलों में जल जमाव हो गया है. ऐसे में विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए बड़ा नुकसान हो रहा है.
ताजा मामला रायबरेली जिले के एक परिषदीय विद्यालय का है. जहां बारिश के चलते विद्यालय जलमग्न हो गया. जिसे तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि बच्चे और शिक्षक दोनों हाथ में अपने जूते चप्पल लेकर स्कूल जाने को मजबूर हैं. जबकि सरकार द्वारा प्रतिवर्ष प्राथमिक स्कूलों के कायाकल्प पर करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं. इसके बावजूद स्थितियां सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं.
स्कूल हुए तालाब में तब्दीलरायबरेली के सलोन ब्लॉक में बीते दिनों मौसम की सबसे ज़्यादा बारिश हुई थी. इस बारिश ने स्कूलों के कायाकल्प कार्यक्रम की पोल खोल कर रख दी. स्कूल के बाहर तालाब में तब्दील हुए परिसर की यह तस्वीरें अभिभावकों के लिए चिंता का विषय हो सकती हैं. जहां उनके नौनीहाल जान जोखिम मे डाल कर पढ़ने जाने को मजबूर हैं. ख़ास बात यह कि पियारेपुर के इस प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक ने इसकी शिकायत ग्राम पंचायत सचिव से लेकर विभागीय स्तर पर की, लेकिन जिम्मेदारों के कान पर जूं नहीं रेंगी. यह तस्वीरें जिले में बदहाल स्कूलों की बानगी मात्र है. यहां ग्रामीण इलाकों के स्कूलों की ऐसी तस्वीरें आम बात हैं.
शिकायत के बाद भी नहीं हुई सफाईप्राथमिक विद्यालय पियारेपुर में तैनात प्रधानाध्यापक विकास चंद्र पाण्डेय बताते हैं कि मानसून की पहली बारिश में जब यहां के परिसर में पानी जमा हो गया था, तो इसकी शिकायत उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव एवं अपने विभाग के उच्च अधिकारियों से की, लेकिन किसी ने भी इसकी तरफ ध्यान नहीं दिया. जिसकी वजह से ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है. विद्यालय परिसर के आने जाने वाले रास्ते से लेकर रसोई घर तक जल जमा हो गया है. जिससे बच्चों के साथ ही शिक्षकों को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
जल्द ही होगा समस्या का निस्तारणलोकल 18 से बात करते हुए रायबरेली जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि विकास क्षेत्र सलोन के प्राथमिक विद्यालय पियारेपुर के परिसर में जल जमाव के बारे में जानकारी हुई है. जल्द ही इसकी समस्या का निस्तारण कराया जाएगा.
Tags: Local18, Raebareli NewsFIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 11:04 IST