आगरा (कामिर कुरैशी) : जहां एक तरफ लोग अपनी शादी की सालगिरह को मनाने के लिए फाइव स्टार, सेवन स्टार होटल या फिर गोवा, मालदीव जैसे पर्यटन स्थलों को चुनते हैं, वहीं एक जोड़े ने अपनी शादी की 17वीं सालगिरह क्षेत्र में पड़े गंदे पानी और कीचड़ के बीच खड़े होकर मनाई. सुनने में जरूर अटपटा लगेगा, लेकिन यह सच है. दुल्हन और दूल्हे की पोशाक में जोड़ा क्षेत्र में हो रही गंदगी, गंदे पानी और कीचड़ के बीच पहुंच गया, फिर आसपास के लोग भी आ गए और उसके बाद एक दूसरे को वरमाला पहनाकर शादी की 17वीं सालगिराह मनाई. इस तरह शादी की सालगिरह मनाने का यह विरोध प्रदर्शन था.
नहीं हो रहा विकास कार्यथाना ताजगंज क्षेत्र के नगला काली के रहने वाले भगवान शर्मा और उषा देवी ने कीचड़ भरे दलदल और बदबूदार पानी के बीच खड़े होकर ढोल नगाड़ों के साथ दूल्हा दुल्हन की पोशाक में विकास कार्य न होने का विरोध प्रदर्शन किया. इसके लिए उन्होंने योगी-मोदी सरकार की तारीफ करते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रति अपनी नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि नगला कली में बने नारकीय हालातों के जिम्मेदार हैं. रजरई नगला कली को जोड़ने वाली सड़क के हालात बद से बदतर बने हुए हैं. रास्ते जलभराव के चलते तालाब में तब्दील हैं, जिसके चलते राहगीरों के साथ-साथ स्कूली बच्चों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
कई बार शिकायत के बाद भी नहीं हुआ निस्तारणभगवान शर्मा का कहना है कि कई साल से सीवरों से आने वाले गंदे पानी की निकासी की उचित व्यवस्था न होने के चलते सड़क के हालात जस के तस बने हुए हैं. कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन हालातों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का भी ऐलान क्षेत्र के लोग चुके है, लेकिन कोई जनप्रतिनिधि अभी तक नहीं आया और न ही कोई विकास कार्य किया गया. यही वजह रही कि गंदगी के बीच खड़े होकर हमने अपनी शादी की 17वीं सालगिराह मनाई है.
.Tags: Agra Municipal Corporation, Agra news, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : February 5, 2024, 14:33 IST
Source link