रिपोर्ट: शाश्वत सिंह
झांसी: यूपी के झांसी के समीप स्थित सोनागिर जैन आस्था का एक बड़ा केंद्र है. यहां हर वर्ष पांच दिवसीय मेला लगाया जाता है. श्री दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र सोनागिर संरक्षित कमेटी के तत्वावधान में इस वार्षिक मेले का आयोजन किया जाता है. यहां देश के विभिन्न हिस्सों से जैन धर्म में आस्था रखने वाले लोग पहुंचते हैं. साथ ही विदेशों से भी लोग यहां आते हैं. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए झांसी रेल मंडल ने व्यापक इंतजाम किए हैं.
सोनागिर स्टेशन के सौंदर्यीकरण और यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विशेष साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही स्टेशन तथा आसपास की सड़कों की मरम्मत कर दी गई है. स्टेशन पर रात के आने वाले यात्रियों को कोई समस्या न हो इसके लिए अब एक लाइटें भी झांसी रेल मंडल प्रशासन द्वारा लगवा दी गई हैं. स्टेशन पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े इसलिए इंक्वायरी बूथ बनाए गए हैं. इसके साथ ही स्काउट एंड गाइड के वालंटियर भी श्रद्धालुओं की मदद करने के लिए तैनात किए गए हैं.
विदेशों से भी आते हैं जैन अनुयायीसोनागिर में लगने वाले इस वार्षिक मेले में हिस्सा लेने के लिए जैन धर्म के अनुयायी बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. यहां प्रतिदिन अलग-अलग रथयात्रा निकलती है. सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हर रोज किया जाता है. दुनिया भर से जैन धर्म में आस्था रखने वाले लोग इस मेले में हिस्सा लेने के लिए पहुंचते हैं. झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि डीआरएम आशुतोष द्वारा यह निर्देश दिए गए हैं कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े. वह खुद भी व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Indian Railways, Jhansi news, UP newsFIRST PUBLISHED : March 13, 2023, 22:54 IST
Source link