रिपोर्ट: शाश्वत सिंह
झांसी: जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है. अब झांसी में फिजियोथेरेपी की ओपीडी शुरू होने जा रही है. झांसी के पैरामेडिकल कॉलेज में 1 मार्च 2023 से फिजियोथेरेपी की ओपीडी शुरू होगी. सप्ताह के हर बुधवार और शुक्रवार को ओपीडी लगेगी. अभी तक झांसी के लोगों को फिजियोथेरेपी के लिए निजी अस्पतालों में जाना पड़ता है. यहां 500 से 1000 रुपये तक का खर्च आता है. फिजियोथेरेपिस्ट एक सेशन के 1000 रुपये तक चार्ज करते हैं. लेकिन, पैरामेडिकल कॉलेज में अब यही सुविधा सिर्फ 1 रुपये में मिलेगी.
अभी पैरामेडिकल कॉलेज में लेजर थेरेपी, अल्ट्रासोनिक थेरेपी, डायथर्मी, स्टिमुलेशन और गेट री-हैबिटेशन जैसी सुविधाएं हैं. इन सभी का प्रयोग अभी छात्र-छात्राओं को प्रैक्टिकल ज्ञान देने के लिए किया जाता है. अब यह सभी सुविधाएं आम लोगों के लिए खोल दी जाएंगी. अभी तक यह सुविधा उत्तर प्रदेश के संजय गांधी पीजीआई लखनऊ में ही उपलब्ध है. देश के भी चुनिंदा महानगरों में ही यह सुविधा उपलब्ध है.
भविष्य में बढ़ाई जाएंगी ओपीडीपैरामेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ. अंशुल जैन ने बताया कि फिजियोथेरेपी को आम लोगों के लिए खोलने से जहां एक तरफ मरीजों को फायदा होगा, वहीं छात्र-छात्राओं को भी सीखने का मौका मिलेगा. फिलहाल, ओपीडी बुधवार और शुक्रवार को लगेगी. हर मरीज को डॉक्टर 5-10 मिनट देंगे. भविष्य में अगर मरीजों की संख्या बढ़ती है तो ओपीडी के दिन बढ़ा दिए जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Health News, Jhansi news, UP newsFIRST PUBLISHED : February 28, 2023, 16:34 IST
Source link