Jhansi now your convert wet waste into manure nagar nigam is distributing green bin for free

admin

Jhansi now your convert wet waste into manure nagar nigam is distributing green bin for free



रिपोर्ट: शाश्वत सिंह

झांसी: शहर में वेस्ट मैनेजमेंट और पर्यावरण संरक्षण को एक साथ बढ़ावा देने के लिए नगर निगम द्वारा एक नया प्रयोग किया जा रहा है. इसके तहत अब लोग अपने घर में ही खाद बना सकते हैं. घर से निकलने वाले गीले कूड़े से यह काम किया जा सकता है. नगर निगम द्वारा इसके लिए खास डिब्बा तैयार किया है. My Green Bin नाम से बनाए गए इस डिब्बे को फिलहाल झांसी के लोगों को मुफ्त में बांटा जा रहा है.

इस बिन को तैयार करने वाले नीरज सिंह ने बताया कि लोगों को इस डिब्बे के साथ एक पैकेट कल्चर भी दिया जाएगा. कल्चर एक खास प्रकार का एंजाइम होता है, जो कूड़े को खाद में बदल देता है. उन्होंने बताया कि लोगों को सबसे पहले डिब्बे के सबसे नीचे एक जाली रखनी है. इस जाल के ऊपर रोज गीला कूड़ा डालें और उसके ऊपर थोड़ा सा कल्चर. इस डिब्बे में एक नल भी लगाया है, जिससे जो भी पानी कूड़े से निकलता है. उसे आसानी से डिब्बे से बाहर निकाला जा सके. इस कारण से डिब्बे में कोई बदबू नहीं आएगी.

नगर निगम से मिलेगा निःशुल्क ग्रीन बिननीरज सिंह ने बताया कि झांसी में रोज बड़ी मात्रा में गीला कूड़ा निकलता है. इस को मैनेज करना एक बड़ा काम होता है. अगर लोग अपने घर से निकलने वाले गीले कूड़े को घर में ही खाद बना लें तो इससे शहर में गंदगी कम फैलेगी. अगर आपको भी यह ग्रीन बिन चाहिए तो आप नगर निगम के दफ्तर या मनु विहार स्थित स्किल इंडिया सोसाइटी से यह बिन ले सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Garbage, Jhansi news, UP newsFIRST PUBLISHED : March 05, 2023, 15:35 IST



Source link