शाश्वत सिंह/ झांसी : बुंदेलखंड में अन्न प्रथा को रोकने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं. तमाम योजनाओं के साथ अब गोबर को भी उपयोगी बनाने का प्रयास किया जा रहा है. झांसी में जल्द ही गोबर से पेंट बनाने का प्लांट लगाया जाएगा. झांसी के चिरगांव ब्लॉक के ग्राम गुलारा में 100 महिला स्वयं सहायता समूहों की 1000 से अधिक महिलाओं ने मिलकर गोवर्धन प्रेरणा महिला लघु उद्योग समिति नाम से उद्यम की शुरुआत करते हुए गाय के गोबर से पेंट बनाने का प्लांट तैयार किया है. जल्द ही यहां मशीनें स्थापित कर पेंट बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा.महिलाओं ने किया तैयारइस प्लांट को तैयार करने में महिलाओं ने अथक प्रयास किया है. इस प्लांट के लिए मशीनें और अन्य संसाधन के लिए पूंजी जुटाने का काम महिलाओं ने स्वयं के स्तर से किया. प्लांट के लिए भवन तैयार करने का काम मनरेगा द्वारा किया गया है. महिलाओं को तकनीकी प्रशिक्षण देने, उनके उत्पाद की मार्केटिंग और प्रबंधन में मदद के लिए नमामि गैया प्राइवेट लिमिटेड नाम की कम्पनी से समझौता हुआ है. महिलाओं द्वारा प्लांट में तैयार किये गए उत्पाद की बिक्री में भी यह कंपनी मदद करेगी. महिला स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी दमयंती राजपूत, पुष्पा देवी, शबाना बानो समेत अन्य तमाम महिलाएं इस काम में हिस्सेदारी निभा रही हैं. समूह की महिलाओं के अनुसार यहां गोबर और पानी के मिश्रण से पेंट बनाया जाएगा, जिसमें कुछ अन्य सामग्री भी रहेगी. इस पेंट को तैयार करने में केमिकल का उपयोग नहीं होगा और यह पूरी तरह से प्राकृतिक पेंट होगा. अभी लगभग एक सप्ताह पहले गौवर्धन प्रेरणा महिला लघु उद्योग समिति का लोगो लांच किया गया है.जल्द शुरु होगा कामउपायुक्त स्वतः रोजगार बृजमोहन अम्बेड ने बताया कि महिलाओं के समूह ने मिलकर मशीन और आवश्यक संसाधनों के लिए धनराशि जुटाई. मनरेगा से भवन तैयार किया गया. प्रशिक्षण, मार्केटिंग और प्रबंधन के लिए एक कम्पनी से समझौता हुआ है. प्लांट में बहुत जल्द मशीन स्थापित करके पेंट के उत्पादन का काम शुरू हो जाएगा. इससे महिलाओं की आमदनी और अत्मनिर्भरता दोनों में बढ़ोत्तरी होगी.FIRST PUBLISHED : November 3, 2024, 06:53 IST