Jhansi News: यात्रीगण ध्यान दें, 42 दिनों बाद यात्रियों के लिए फिर से चलेगी झांसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस!

admin

यात्रीगण ध्यान दें! झांसी-लखनऊ इंटरसिटी का फिर शुरु होगा संचालन...

Last Updated:April 28, 2025, 17:07 ISTJhansi-Lucknow Intercity: झांसी-लखनऊ इंटरसिटी 29 अप्रैल से फिर चलेगी, गंगा पुल की मरम्मत समय से पहले पूरी हुई. मई अंत तक बाकी कार्य पूरा होगा, जिससे ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी. यात्रियों को राहत मिलेगी.झांसी-लखनऊ इंटरसिटी का संचालन होगा शुरू.हाइलाइट्सझांसी-लखनऊ इंटरसिटी 29 अप्रैल से फिर चलेगी.गंगा पुल की मरम्मत समय से पहले पूरी हुई.ट्रेनों की रफ्तार में वृद्धि होगी, यात्रियों को राहत मिलेगी.झांसी: रेलवे ने लखनऊ-कानपुर रेलखंड के गंगा पुल पर मरम्मत का कार्य समय से पहले पूरा कर लिया है. जिसके बाद 42 दिनों से रद्द झांसी-लखनऊ इंटरसिटी 29 अप्रैल से फिर से चलने लगेगी. इस दौरान, झांसी से गोविंदपुरी तक एक स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही थी. अब, मई अंत तक बाकी कार्य भी पूरा हो जाएगा, जिसके बाद जून से झांसी-लखनऊ के बीच चलने वाले सभी ट्रेनों की रफ्तार में भी वृद्धि होगी.

ये ट्रेनें थी डायवर्ट लखनऊ-कानपुर रेलखंड उत्तर रेलवे लखनऊ का प्रमुख हिस्सा है. गंगा पुल पर मरम्मत के कारण 42 दिनों तक 74 ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ था. इनमें ट्रेन का रद्द होना, डायवर्जन, और शॉर्ट टर्मिनेशन/ओरिजनेशन शामिल थे. इस मरम्मत कार्य के पूरा होने से, झांसी से चलने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों जैसे पुष्पक, राप्तीसागर, कुशीनगर, साबरमती, और लखनऊ-सीतापुर की स्पीड बढ़ जाएगी. वहीं, इस रूट का महत्व दिल्ली और मुम्बई जाने वाली ट्रेनों के लिए भी बहुत है, क्योंकि इस रूट के जरिए यह झांसी होते हुए मेनलाइन से कनेक्ट होती है.

यात्रियों को होगा फायदा झांसी-लखनऊ इंटरसिटी अब यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण ट्रेन बन चुकी है. इसमें रिजर्वेशन और टिकट की उपलब्धता भी आसान है. यह ट्रेन झांसी से कानपुर और लखनऊ जाने वाले यात्रियों के लिए बहुत उपयोगी है. इसके अलावा, अब इसमें स्लीपर कोच भी लगने से महिलाओं और बुजुर्ग यात्रियों को सफर में आसानी हो रही है. इसमें झांसी से उरई, कानपुर और लखनऊ के लिए पार्सल बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध है.

कुल मिलाकर, रेलवे द्वारा गंगा पुल की मरम्मत का काम समय से पहले पूरा होने से झांसी-लखनऊ के बीच ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी और यात्रियों को जल्द ही राहत मिलेगी.
Location :Jhansi,Uttar PradeshFirst Published :April 28, 2025, 17:07 ISThomebusinessयात्रीगण ध्यान दें! झांसी-लखनऊ इंटरसिटी का फिर शुरु होगा संचालन…

Source link