रिपोर्ट- अश्वनी कुमार, झांसीझांसी. उत्तर प्रदेश के झांसी जिले की सड़कों पर यातायात नियमों को दरकिनार कर फर्राटा भरने वालों की शामत आई हुई है. ऐसा लग रहा है कि यहां एसडीएम सदर निधि बंसल ने सिंघम अवतार ले लिया है. इस दौरान एक या दो नहीं कुल पांच जगहों पर ना सिर्फ सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया बल्कि कई गाड़ियों के चालान कर उन्हें सीज भी कर दिया. ऐसे में कई साल बाद झांसी की सड़क पर किसी लेडी आईएएस अफसर का सिंघम अवतार में काम करते हुए देखा जाना जिले भर में चर्चा का विषय बन गया है.
दरअसल नवाबाद थाना क्षेत्र के सबसे व्यस्ततम इलाइट चौराहे समेत शहर क्षेत्र के 5 जगहों पर एसडीएम सदर निधि बंसल की निगरानी में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें तमाम काली सफेद गाड़ियां रोकी गई. किसी गाड़ी पर हूटर लगा था, तो किसी गाड़ी पर सत्ताधारी दल का झंडा. तो किसी गाड़ी की नेम प्लेट पर सत्ताधारी दल की पार्टी का चिन्ह लगा था. इतना ही नहीं किसी वाहन की नेम प्लेट पर सरपंच लिखा था. वहीं एक ऐसी भी गाड़ी इस कार्रवाई की जद में आई जिसकी नंबर प्लेट गाड़ी के अंदर रखी हुई थी. लेकिन एसडीएम सदर निधि बंसल के आगे किसी की एक नहीं चली. लेडी आईएएस अफसर ने सभी का चालान किया, जरूरत पड़ने पर सीज भी किया.
74 गाड़ियों पर हुई कार्रवाई, 15 गाड़ियां सीजबहरहाल एसडीएम सदर निधि बंसल की इस कार्रवाई के दौरान 74 गाड़ियां यातायात नियम के विरुद्ध पाई गईं. जिनमें से 15 गाड़ियों को सीज किया गया. बाकी सभी गाड़ियों के चालान कर दिए गए. वही इस बाबत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट निधि बंसल का कहना है कि यातायात नियमों का पालन हर किसी को करना होगा चाहे वह आम हो या खास हो. यातायात नियम तोड़ने वाले वाहनों का हर हाल में चालान किया जाएगा. इसके अलावा वाहनों के कागजात नहीं पूरे मिलने पर गाड़ियों कोशिश भी किया जाएगा. साथ ही कहा कि गाड़ियों पर सरनेम लिखने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Jhansi news, Traffic rulesFIRST PUBLISHED : January 05, 2023, 15:56 IST
Source link