झांसी. नवरात्रि का त्योहार शुरु होने वाला है. झांसी में 500 से अधिक जगह पर दुर्गा पूजा पंडाल लगाए जाते हैं. शहर के मानिक चौक और बड़ा बाजार में कई ऐसे पंडाल हैं जो पिछले 60 से 70 साल से लग रहे हैं. उनकी सुरक्षा और व्यवस्था एक बड़ा मुद्दा होती है. इसकी जानकारी लेने के लिए डीएम अविनाश कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रशासनिक अमले के साथ पंडालों का जायजा लिया.डीएम अविनाश कुमार और एसएसपी सुधा सिंह ने सभी एडीएम, सीओ और मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजकिशोर राय के साथ कई पंडालों की जांच की. पुराने शहर में स्थित खटीकयाने वाली काली मां के पंडाल की भी जांच की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां सुरक्षा के पूरे इंतजाम रखे जाएं. एसएसपी सुधा सिंह ने कहा की सभी पंडाल में पर्याप्त मात्रा में फोर्स तैनात की जाएगी. शोभा यात्रा के दौरान भी रुट पर सुरक्षा के इंतजाम रहेंगे.प्रसाद के सैंपल की होगी जांचडीएम अविनाश कुमार ने भी बिजली विभाग नगर निगम समेत सभी विभागों के अधिकारियों को सभी सुविधाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए. उन्होंने लोकल 18 को बताया कि सभी पंडाल में बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या ना हो इसका ध्यान रखा जाएगा. जहां-जहां प्रसाद बनता है वहां खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम जांच करेगी. इसके साथ ही पंडाल में चढ़ाए जाने वाले प्रसाद का भी सैंपल लेकर जांच किया जाएगा.FIRST PUBLISHED : October 2, 2024, 21:32 IST