शाश्वत सिंह/ झांसी. यूपी के झांसी के 43 सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को अब स्मार्ट क्लास के माध्यम से पढ़ाया जाएगा. झांसी जिला खनिज फंड के कोटे से 43 प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास बनाया जा रहा है. बता दें कि जिन इलाकों में खनन होता है वहां के स्कूलों को स्मार्ट क्लास बनाने के लिए चयनित किया गया है. इससे पूर्व इन स्कूलों में एस्ट्रोनॉमी लैब और लाइब्रेरी भी बनाए गए थे. वर्तमान में जिले में 61 स्कूल ऐसे हैं, जो खनन बाहुल क्षेत्र में आते हैं. इनमें से 43 स्कूल चयनित किए गए हैं.
जिन क्षेत्रों में खनन ज्यादा होता है वहां के विद्यार्थियों को एक अच्छा माहौल देने के प्रयास झांसी के खनिज विभाग द्वारा किया जा रहा है. इन विद्यालयों में अच्छे क्लासरूम, टॉयलेट, पीने के पानी की व्यवस्था, लाइब्रेरी, एस्ट्रोनॉमी लैब जैसी सुविधाएं पहले से ही हैं. अब स्मार्ट क्लास के माध्यम से विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा मिलेगी.
स्मार्ट क्लास से पढ़ाई करेंगे बच्चेजिला खनिज अधिकारी बीपी यादव ने बताया कि विभाग द्वारा जिला खनन फंड के सार्थक सदुपयोग की कोशिश की जाती है. पूर्व में भी कई स्कूल और लाइब्रेरी बनवाई गई हैं. अभी कुछ समय पहले ही दिगारा में बने एस्ट्रोनॉमी लैब का उद्घाटन मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा द्वारा किया गया था. अब सभी स्कूलों में स्मार्ट क्लास लगाए जायेंगे. स्मार्ट क्लास की मदद से विद्यार्थी हर कांसेप्ट को आसानी से समझ पायेंगे. यहां एक्सपर्ट लेक्चर्स भी करवाए जा सकेंगे. अधिकतर स्मार्ट क्लास ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए जा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Jhansi news, UP Government School, UP SchoolFIRST PUBLISHED : May 08, 2023, 18:25 IST
Source link