झांसी. साइबर जालसाज ठगी का नया तरीका अपनाते रहते हैं. डिजिटल अरेस्ट की समस्या से लोग पूरी तरह उबर भी नहीं पाए हैं. अब जालसाजों ने लोगों को ठगने के लिए फर्जी लीगल नोटिस का इस्तेमाल करना शुरु कर दिया है. साइबर ठग पहले लीगल नोटिस भेजते हैं और कुछ दिनों बाद लोगों को धमकाना शुरु कर देते हैं. इनके निशाने पर नौकरी पेशा लोग रहते हैं. यह आसानी से इनका शिकार बन जाते हैं.झांसी के एक व्यक्ति को कुछ दिनों पहले एक मैसेज आया कि उसने एक लोन की तीन माह से किस्त नहीं जमा की है. लोन जमा करने के लिए उन्हें लिंक भेजा गया. लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल हैक हो गया. बैंक खाते से पैसे निकल गया. एक अन्य व्यक्ति को लीगल नोटिस भेजकर एफआईआर दर्ज कराने की धमकी दी गई. जब वह बैंक पहुंचे तो पूरा मामला फर्जी निकला. ऐसे ही कई अन्य लोगों को बैंक से कुर्की करवाने की धमकी दी गई.साइबर सेल में करें शिकायत साइबर ठगी को रोकने के लिए झांसी पुलिस सभी प्रयास कर रही है. एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस अक्सर साइबर जालसाजों से सतर्क रहने के लिए अभियान चलाती है. अगर आपको कोई भी व्यक्ति फोन या सोशल मीडिया के माध्यम से ठगने का प्रयास करे तो उसकी शिकायत तुरंत साइबर सेल में करें.FIRST PUBLISHED : October 12, 2024, 20:36 IST