Jhansi News: नगर निगम और स्किल इंडिया सोसाइटी की अनूठी पहल, स्ट्रीट डॉग्स के लिए बनाया शेल्टर होम

admin

Jhansi News: नगर निगम और स्किल इंडिया सोसाइटी की अनूठी पहल, स्ट्रीट डॉग्स के लिए बनाया शेल्टर होम



झांसी: झांसी समेत पूरे उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर जारी है. झांसी में तापमान लगातार 4 से 4.5 डिग्री के बीच में बना हुआ है. इस भीषण ठंड में कोई बाहर न सोए इसके लिए झांसी में जगह-जगह रैन बसेरे बनाए गए हैं. हालांकि ठंड सिर्फ मनुष्य को ही तो नहीं लगती बल्कि सड़क पर घूमने वाले आवारा पशुओं को इसका कहर झेलना पड़ता है. खास तौर से स्ट्रीट डॉग्स को काफी समस्या होती है. ऐसे ही स्ट्रीट डॉग्स का ख्याल रखने के लिए झांसी में एक अनूठी पहल की गई है.झांसी नगर निगम और स्किल इंडिया सोसाइटी द्वारा झांसी के चित्र चौराहे पर बने ओवर ब्रिज के नीचे स्ट्रीट डॉग्स के लिए एक शेल्टर होम बनाया गया है. जिस जगह पर मनुष्यों के लिए अस्थायी रैन बसेरा बनाया गया है. उसके बिल्कुल बगल में इस शेल्टर होम को बनाया गया है. यहां स्ट्रीट डॉग्स के आराम के लिए टायर को बेड में बदल दिया गया है. इसे कंबल और घास फूस से तैयार किया गया है,जहां रोज रात को यहां स्ट्रीट डॉग्स सोने के लिए आते हैं.हमेशा बना रहेगा शेल्टर होमइस शेल्टर होम को बनाने वाले स्किल इंडिया के डायरेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि वह अक्सर रैन बसेरे में इंतजाम देखने के लिए रात को यहां आते थे. एक दिन उन्होंने देखा कि 6 छोटे स्ट्रीट डॉग्स रात को ठंड में ठिठुर रहे थे और अगले दिन उनमें से एक की मौत हो गई. इस बात ने उन्हें अंदर से झकझोर दिया. इस विषय में उन्होंने नगर आयुक्त पुलकित गर्ग से चर्चा की. नगर आयुक्त ने शेल्टर होम बनाने की मंजूरी दे दी. इसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया. इसके साथ ही नीरज सिंह ने बताया कि अब यह शेल्टर होम यहां हमेशा बना रहेगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 18, 2023, 12:42 IST



Source link