Jhansi News: जूनियर के साथ मारपीट करने वालों पर BU प्रशासन का बड़ा एक्शन, तीन को दिखाया बाहर का रास्ता 

admin

comscore_image

झांसी बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के समता हॉस्टल में सामान लेकर रूम में पहुंचे दो छात्रों को सीनियर छात्रों ने दौड़ा दौड़ाकर डंडों से पीटा और गुंडई करने वाले छात्रों ने मोबाइल, चश्मा तोड़कर सामान छीन लिया. वहां मौजूद किसी छात्र ने अपने मोबाइल में सीनियर छात्रों की गुंडागर्दी की तस्वीर कैद करके वायरल कर दी. पीड़ित छात्रों ने इसकी शिकायत कुलसचिव से की है.दरअसल जालौन निवासी अनिकेत सोनी और टीकमगढ़ के अंशुल यादव का एमबीए-एफएम में दाखिला हुआ है. उन्होंने हॉस्टल के रूप में रहने के लिए शनिवार को फीस जमा कराई तो अनिकेत को रूम नंबर 303 और अंशुल यादव को रूम नंबर 310 आवंटित हुआ. जब दोनों छात्र अपने-अपने कमरे में जैसे ही सामान के साथ प्रवेश किया, तो वहां मौजूद सीनियर्स भड़क गए और गालीगलौज के साथ दोनों की मारपीट कर दी. किसी तरह से बचते हुए जूनियर छात्र गेट पर पहुंचे तो अन्य छात्रों ने उन्हें घेर कर पकड़ लिया. फिर सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर छात्रों की डंडों से पिटाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था और झांसी में चर्चा का विषय बना गया.तीन बच्चों को दिखाया बाहर का रास्ताविश्वविद्यालय प्रशासन ने वीडियो को संज्ञान में लेकर तुरंत कार्यवाही शुरु कर दी. विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार विनय कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट का वीडियो जैसे ही संज्ञान में आया तो वहां हॉस्टल वार्डन और पूरी टीम पहुंची थी. जो तीन बच्चे मारपीट में लिप्त थे उन्हें चिन्हित करके उनको बाहर कर दिया गया है. वहीं 12 से 14 बच्चों को और चिन्हित किया गया है उन पर भी कार्रवाई की जाएगी. हॉस्टल के रूम को लेकर के विवाद हुआ था. अगर हॉस्टल में जो बाहरी बच्चे हैं तो उनको बाहर किया जाएगा.FIRST PUBLISHED : September 27, 2024, 10:59 IST

Source link