रिपोर्ट- शाश्वत सिंह
झांसी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. तापमान लगातार गिरता जा रहा है और आम जनजीवन अस्त व्यस्त है. इस शीतलहर में कोई व्यक्ति खुले आसमान के नीचे ना सोए इसलिए नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए हैं.
शहर में जगह-जगह रैन बसेरा बनाए गए हैं. इन रैन बसेरा में सुविधाएं होटल जैसी मिल रही हैं. लोग यहां आकर निःशुल्क रुक सकते हैं. झांसी में कुल 7 स्थाई और एक अस्थाई रैन बसेरा बनाया गया है. इनमें कुल 500 से अधिक बेड की सुविधा है. रैन बसेरा में मिल रही सुविधाओं की पड़ताल करने के लिए न्यूज 18 लोकल की टीम कृष्णा एंक्लेव में बने एक रैन बसेरा में पहुंची.
सजाई गई हैं दीवारें
रैन बसेरा का मुख्य द्वार ही लोगों का स्वागत करता है. इसकी दीवारों को बुंदेली चितेरी से सजाया गया है. इस रैन बसेरा में 25 बेड की व्यवस्था की गई है. 15 बेड पुरुषों के लिए और 10 बेड महिलाओं के लिए रखे गए हैं. इसके साथ ही यहां फैमिली रूम भी हैं. अगर कोई व्यक्ति परिवार के साथ यहां रुकना चाहे तो वह रुक सकते हैं.
यहां एक किचन भी है जिसमें पर्याप्त बर्तन और गैस चूल्हा रखा गया है. कोई व्यक्ति चाहे तो यहां अपने लिए भोजन बना सकते हैं. इसके साथ ही यहां ठहरने वाले व्यक्ति के लिए गद्दा, रजाई और तकिया की सुविधा उपलब्ध है. पीने के लिए साफ पानी और स्नान करने के लिए गर्म पानी की सुविधा भी यहां उपलब्ध है.
यहां मिलता है सुरक्षा का एहसास
मऊरानीपुर से आए एक मजदूर ने बताया कि वह पिछले 3 दिन से इस रैन बसेरा में आ रहे हैं. यहां उन्हें सभी सुविधाएं मिलती हैं. शांति यहां अपनी बेटी के साथ रुकने आई हैं. वह कहती हैं कि यहां उन्हें सुरक्षा का एहसास होता है. महिला केयरटेकर होने की वजह से वह यहां निश्चिंत होकर रुकती हैं. रैन बसेरा की केयरटेकर क्षमा ने बताया कि यहां आने वाले व्यक्ति से उनका पहचान पत्र मांगा जाता है. अगर किसी व्यक्ति के पास पहचान पत्र नहीं है तो विशेष परिस्थितियों में अधिकारी से बात करने के बाद लोगों को यहां ठहरने दिया जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Cold wave, Jhansi news, UP cold waveFIRST PUBLISHED : January 09, 2023, 11:48 IST
Source link