Jhansi News: झांसी के गांव के स्कूलों में बनाए जा रहे एस्ट्रोनॉमी लैब, DMF फंड से हो रहा काम

admin

Jhansi News: झांसी के गांव के स्कूलों में बनाए जा रहे एस्ट्रोनॉमी लैब, DMF फंड से हो रहा काम



रिपोर्ट – शाश्वत सिंह

झांसी. विज्ञान के गूढ़ रहस्य और अनोखे तथ्यों के बारे में अब झांसी के ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे भी पढ़ाई कर सकेंगे. दरअसल जिला खनिज फाउंडेशन के फंड से झांसी के ग्रामीण क्षेत्रों में बने स्कूलों में 39 एस्ट्रोनॉमी लैब और 44 लाइब्रेरी बनाए जा रहे हैं. दिगारा में एक एस्ट्रोनॉमी लैब और लाइब्रेरी बनकर तैयार हो गई है. यह एस्ट्रोनॉमी लैब सभी आधुनिक तकनीक से सजाया गया है. वहीं, विद्यार्थियों को विज्ञान की सभी बारीकियां आसान भाषा में यहां समझाई जा सकेंगी.

एस्ट्रोनॉमी लैब को तैयार करने वाले अविनाश कुमार ने बताया कि इस लैब में सोलर सिस्टम, स्पेस के साथ ही फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के बारे में भी मॉडल्स की मदद से विद्यार्थियों को समझाया जायेगा. यहां वीआर सिस्टम लगाया है, ताकि विद्यार्थी स्पेस को उस तरह से देख पाएंगे जैसे स्पेसशिप में बैठकर दिखता है. यहां स्केलेटन सिस्टम भी लगाया गया है. इसके साथ ही फिजिक्स के सभी फॉर्मूला और केमिस्ट्री की सभी इक्वेशन भी मॉडल के माध्यम से समझाया गया है. बच्चों के साथ यहां शिक्षकों को भी ट्रेनिंग दी जाएगी.

जिला खनिज फंड का हो रहा सकारात्मक प्रयोगझांसी के जिला खनिज अधिकारी बीपी यादव ने बताया कि एक एस्ट्रोनॉमी लैब कुल 10 लाख 18 हजार रुपये की लागत से तैयार किया गया है. ऐसे कुल 39 लैब पूरे झांसी में तैयार किए जा रहे हैं. इसके साथ ही 44 लाइब्रेरी भी जिला खनिज फंड से बनाए जा रहे हैं. खनिज फंड से जो पैसा आता है, उसका सकारात्मक प्रयोग किया जा रहा है. इस लैब से ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थी भी विज्ञान के बारे में समझ सकेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Government School, Jhansi newsFIRST PUBLISHED : April 03, 2023, 12:46 IST



Source link