शाश्वत सिंह/ झांसी : नवरात्रि के अवसर पर झांसी के एक स्थानीय होटल में डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया. इस डांडिया नाइट कार्यक्रम चलने की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में लाठी डंडे लेकर होटल पर पहुंचे और लोगों को रोकने का काम करने के साथ प्रोग्राम करने की परमिशन चेक करने लगे होटल मालिक ने विरोध किया तो कार्यकर्ताओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया. होटल में हंगामा की सूचना पर पुलिस मौके पहुंची और 31 हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर थाने ले आई. इस दौरान हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का मुक्की भी हुई. पुलिस अफसर का कहना है सभी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. वहीं कार्यकर्ताओं ने चुनौती देते हुए कहा कि होटल अगर कल के बाद चालू मिलता है तो उसे तोड़ने का काम बजरंग दल करेगा.जहां दिखे विधर्मी, तोड़ देंगे वह होटलविश्व हिंदू परिषद के प्रचारक निखिल तोमर ने बताया कि आज हमारी दुर्गा वाहिनी की बहनों के साथ एक-एक गरबा के अंदर जाने का काम कर रही है. इसी बीच एक होटल का मालिक कहता है, जो विधर्मी है वह क्या इंसान नहीं, मैं इसको बताना चाहता हूं आदमी भाईचारा निभाना जानते हैं इनकी वजह से हमारी कई बहनें झांसी से भागी हैं. ये लोग कैसा भाईचारा निभाते हैं ये हमको पता है. कोई भी गरबा में विधर्मी मिलता है हम उसे तोड़ने का काम करेंगे. होटल कल के बाद संचालित मिलता है, तो प्रशासन को खुली चुनौती है बजरंग दल इसको तोड़ने का काम करेगा.31 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तारएसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मॉलिक्यूल होटल में डांडिया का प्रोग्राम हो रहा था. कुछ लोग वहां हंगामा करने पहुंचे थे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और जो लोग हंगामा कर रहे थे, उन्हें हिरासत में ले लिया गया है और वहां सुरक्षा गार्ड हैं, उनकी तहरीर पर हंगामा करने वालों पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. बाइकों के साथ 31 लोगों को हिरासत में लिया गया है. ये लोग लाठी डंडे लेकर वहां पहुंचे थे और कहने लगे कि प्रोग्राम करने की परमिशन है कि नहीं, कैसे यहां पर कार्यक्रम हो रहा है. इनको ऐसा कोई अधिकार प्राप्त नहीं है कि कार्यक्रम हो रहा हो उसे चेक करने लगे और हंगामा करने लगे. उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.FIRST PUBLISHED : October 7, 2024, 07:59 IST