शाश्वत सिंह/झांसी. झांसी की बेटी अनिंदिता जैन ने पुरे देश में अपने शहर का नाम रोशन कर दिया है. देश के 5 हजार बच्चों में से उनको यंग साइंटिस्ट ऑफ इंडिया के रूप में चयनित किया गया है. झांसी के पैरामेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. अंशुल जैन और डॉ. रचना चौरसिया की बेटी अनिंदिता जैन, जो अभी नौवीं कक्षा में पढ़ती हैं. उन्होंने “लक्ष्मी” ऐप बनाई है जो गर्भवती महिलाओं के लिए मददगार साबित हो सकती है. चेन्नई में अवार्ड लेने के बाद जब वह झांसी लौटी तो उन्होंने NEWS 18 लोकल से खास बातचीत की. पढ़ें इंटरव्यू के कुछ अंश…
सवाल- आपको यह ऐप बनाने के बारे में विचार कैसे आया?
जबाब- मैंने अक्सर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को देखा है, जो गर्भवती होने के दौरान काफी परेशान रहती हैं. समय से दवा और अच्छी स्वास्थ्य सुविधा ना मिल पाने के कारण उन्हें काफी कष्ट का सामना करना पड़ता है. अब यह ऐप गर्भवती महिलाओं, आशा वर्कर और डॉक्टर को एक प्लेटफार्म पर ले आएगी.
सवाल- यह ऐप गर्भवती महिलाओं की मदद कैसे करेगी?
जबाब- इस ऐप में कई ऐसी फीचर दिए गए हैं, जिससे आशा वर्कर सीधे गर्भवती महिलाओं के संपर्क में रह सकती हैं और उनके रोजाना के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ले सकती हैं. इस ऐप में इमोजी भी बनाए गए हैं जिससे कम पढ़ी लिखी महिलाएं भी इसका इस्तेमाल कर सकती हैं. इमरजेंसी में महिला इस ऐप के माध्यम से अपनी डॉक्टर को सूचित कर सकती हैं. जब तक गर्भवती महिला अस्पताल पहुंचेगी, वहां डॉक्टर की पूरी टीम तैयार रहेगी.
सवाल- इस ऐप को तैयार करने में किसने मदद की?
जबाब. ऐप तैयार करने के दौरान मेरे स्कूल के शिक्षकों और मम्मी पापा ने बहुत मदद की है. अब इस ऐप को भारत सरकार और बड़े स्तर पर डेवलप किया जाएगा. इसे पूरे देश में लॉन्च किया जाएगा.
सवाल- अब भविष्य में क्या बनना चाहती हैं?
जबाब. मैं डॉक्टर बनकर ग्रामीण क्षेत्र में लोगों की सेवा करना चाहती हूं. मैंने अपने पापा मम्मी को लोगों की मदद करते देखा है. उनकी तरह मैं भी लोगों की सेवा करना चाहती हूं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Jhansi news, Latest hindi news, UP newsFIRST PUBLISHED : May 10, 2023, 11:35 IST
Source link