Jhansi news: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में अभिव्यक्ति को मिला मंच, हुनर देख हैरान रहे लोग  

admin

Jhansi news: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में अभिव्यक्ति को मिला मंच, हुनर देख हैरान रहे लोग  



रिपोर्ट: शाश्वत सिंह

झांसी: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के ललित कला संस्थान में तीन दिनी प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका शीर्षक अभिव्यक्ति रखा गया. इस प्रदर्शनी में एक हजार से अधिक कलाकृतियां प्रदर्शित की गई हैं. इनमें पेंटिंग, फोटोग्राफी, कैलीग्राफी, कोलाज, मूर्तिकला, मोल्डिंग आदि हैं. यहां मौजूद सभी कलाकृतियों की खासियत यह है कि इसे विश्वविद्यालय के ललित कला संस्थान के विद्यार्थियों ने ही तैयार किया है. संस्थान द्वारा हर साल प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है.

ललित कला संस्थान के शिक्षक दिलीप कुमार ने बताया की तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच देना है. इसी मकसद से हर वर्ष यह यह ख़ास आयोजन होता है. यहां सभी कोर्सेज के विद्यार्थियों द्वारा बनाई गईं कलाकृतियों को प्रदर्शित किया जाता है. यहां आने वाले लोगों को सुंदर कैलीग्राफी से लेकर मनमोहक तस्वीरें देखने को मिलती हैं. साथ ही, मूर्तिकला, सुंदर पेंटिंग और कोलाज भी यहां प्रदर्शित किए गए हैं.

खरीद भी सकते हैं कलाकृतियांदिलीप कुमार ने बताया कि जो लोग प्रदर्शनी देखने आते हैं, वह चाहें तो कलाकृतियों को खरीद भी सकते हैं. कुछ कलाकृतियां बिक भी चुकी हैं. इस प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों की प्रतिभा से लोगों को रूबरू कराना है. इससे विद्यार्थियों को प्रोत्साहन मिलता है. साथ ही विद्यार्थी यह भी सीखेंगे की प्रदर्शनी का आयोजन किस प्रकार किया जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Art and Culture, Jhansi news, UP newsFIRST PUBLISHED : January 21, 2023, 15:19 IST



Source link