Jhansi News : बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति की अनोखी पहल, छात्रों से करेंगे चाय पर चर्चा

admin

Jhansi News : बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति की अनोखी पहल, छात्रों से करेंगे चाय पर चर्चा



शाश्वत सिंह/झांसी : बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और कुलपति के बीच संवाद स्थापित करने के लिए एक अनूठा प्रयोग किया जा रहा है. चाय पर चर्चा के तर्ज पर विश्वविद्यालय में “टी टॉक टू ट्रांसफॉर्म” शुरु किया गया है. इस मुहिम के तहत सप्ताह में एक दिन छात्र सीधे कुलपति से बातचीत कर अपनी समस्याएं और सुझाव बता पाएंगे. हर सप्ताह अलग-अलग विभाग के कुछ छात्रों को इस चर्चा के लिए बुलाया जाएगा. कुलपति कार्यालय में ही यह चर्चा आयोजित की जायेगी.

“टी टॉक टू ट्रांसफॉर्म की शुरूआत अर्थशास्त्र विभाग के छात्रों के साथ की गई. विभाग के छात्र पुष्पेंद्र सिंह, पायल जैन, आलिया हाशमी, अनिल पस्तोर, रोशनी और इशिका ने इस चर्चा में हिस्सा लिया. छात्रों ने एक तरफ जहां विभाग की समस्याएं कुलपति को बताई तो वहीं दूसरी तरफ विश्वविद्यालय में मिल रही अच्छी सुविधाओं की तारीफ भी की. पायल जैन ने बताया की विभाग में होने वाले कार्यक्रमों से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलता है. अनिल पस्तोर ने बताया की इस चाय पर चर्चा कार्यक्रम से उन्हें सीधा कुलपति से बात करने का अवसर मिला और उन्होंने हमारी सारी बातों को ध्यान से सुना.

सर्वांगीण विकास के लिए नई पहलइस कार्यक्रम को आयोजित करने वाले डॉ. अनुपम व्यास ने बताया कि कुलपति प्रो मुकेश पांडे का यह उद्देश्य रहा है कि छात्रों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े. इसके साथ ही छात्रों द्वारा दिए गए सुझाव से विश्वविद्यालय का विकास भी हो पाएगा. अब हर सप्ताह इस प्रकार की चर्चा का आयोजन किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Jhansi news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : May 11, 2023, 20:19 IST



Source link